Himachali Khabar
आईपीएल अब अंतिम दौर में पहुंच गया है। आईपीएल के अंदर एक से बढ़कर एक कड़े मुकाबले हो रहे हैं। आज आईपीएल में पंजाब व दिल्ली कैपिटल्स के बीच मुकाबला होने जा रहा है। मुकाबला जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में होगा। वैसे देखे तो आईपीएल में आगाज करने वाली दिल्ली कैपिटल्स की हालत फिलहाल खराब हो गई है। वह प्लेऑफ की दौड़ बाहर है। वैसे देखे तो पंजाब किंग्स टॉप-2 में जगह बनाने उतरेगी। श्रेयस का खेलना संदिग्ध लग रहा है। आईपीएल के दौर में 11 वर्ष में पहली बार टॉप- 4 में जगह बनाने वाली पंजाब किंग्स की नजरें टॉप पर पहुंचने की होंगी। श्रेयस अय्यर की कप्तानी में पंजाब ने कामयाबी की नई इबारत लिखी है।
वैसे पंजाब टीम के हौसले और बढ़ गए हैं, जब उसके विदेशी खिलाड़ी मार्कस स्टोइनिस, जोश इंग्लिस, एरोन हार्डी और काइल जैमीसन तीन दिन पहले टीम से जुड़े। ये चारों चयन के लिए उपलब्ध होंगे। हालांकि, कप्तान श्रेयस अय्यर का खेलना आज संदिग्ध लग रहा है क्योंकि उन्हें पिछले मुकाबले में अंगुली में चोट लग गई थी।
पंजाब के लिए प्रभसिमरन सिंह (458 रन), अय्यर (435 रन), प्रियांश आर्य (356 रन ), अर्शदीप सिंह (11 विकेट) और युजवेंद्र चहल (13 विकेट) ने शानदार प्रदर्शन किया है।
ऐसा है पिच का मिजाज
जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में की पिच के बारे में बात करें तो यहां की पिच बल्लेबाजों का राज देखने को मिला है। बता दें कि पिछले 3 मुकाबलों में इस ग्राउंड पर स्कोर 200 के पार गया है। यानी बल्लेबाजों के लिए ये मैदान अच्छा है तो वहीं गेंदबाजों के लिए काल है। गेंदबाजों को शुरुआती ओवरों में नई गेंद से सहायता मिल सकती है, लेकिन एक बार जब कुछ ओवर निकल गए तो बल्लेबाजों का ही बल्ला चलता है।
You may also like
न करें नजरअंदाज. लीवर को सड़ा देती है ये बीमारी, आंखों में पीलापन समेत दिखते हैं ये लक्षणˏ
मां-बेटी एकसाथ हुई प्रेग्नेंट, डिलीवरी भी एक ही दिन हुई, डॉक्टरों ने बताया कुदरत का करिश्माˏ
आखिर क्यों नहीं किया जाता छोटे बच्चों और साधु-संतों का अंतिम संस्कार, जानकर होगी हैरानीˏ
आज का मेष राशिफल, 23 जुलाई 2025 : आपको आज लाभ का मौका मिल सकता है, सहकर्मियों से सहयोग पाएंगे
योगी आदित्यनाथ: एक साधारण गांव से मुख्यमंत्री बनने की यात्रा