मुंबई, 10 नवंबर (आईएएनएस)। अनीस बज्मी के निर्देशन में बनी “भूल भुलैया” की तीसरी किस्त सफलता की नई कहानी लिख रही है। इंडस्ट्री के शानदार सितारों से सजी फिल्म के कलाकार फिल्म की सफलता को लेकर बेहद उत्साहित हैं। इस बीच अभिनेत्री तृप्ति डिमरी ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर प्रशंसकों को कहानी के पीछे की कहानी दिखाई है।
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर फिल्म की लेटेस्ट तस्वीरें शेयर कर अभिनेत्री तृप्ति डिमरी ने कैप्शन में लिखा- “कहानी के पीछे की कहानीर।”
शेयर की गई तस्वीरों और वीडियो में तृप्ति शूट करती नजर आ रही हैं। तीन वीडियो और 13 तस्वीरों में अभिनेत्री के अलग-अलग अंदाज सामने आए हैं। इनमें से एक में तृप्ति महारानी तो एक में हाथ में मेहंदी लगाए नजर आ रही हैं।
वहीं, एक अन्य तस्वीर में अभिनेत्री बालों को हाथ से पकड़कर वैस्मॉल का विज्ञापन करती नजर आ रही हैं। इस दौरान वह कहती हैं “सुरक्षित काले मेरे बाल, वैस्मॉल ने किया कमाल।”
शेयर किए गए वीडियो में से एक में अभिनेत्री केक काटकर फिल्म के रैपअप को एंजॉय करती और निर्देशक अनीस बज्मी को केक खिलाती हैं।
इस बीच वर्कफ्रंट की बात करें तो तृप्ति डिमरी अपनी हालिया रिलीज "भूल भुलैया 3" की सफलता का लुत्फ उठा रही हैं।
अनीस बज्मी के निर्देशन में बनी फिल्म “भूल भुलैया 3” बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है। फिल्म को दर्शक काफी पसंद कर रहे हैं। फिल्म में शानदार सितारों की टुकड़ी है। तृप्ति डिमरी के साथ कार्तिक आर्यन, माधुरी दीक्षित, विद्या बालन, संजय मिश्रा, राजपाल यादव भी अहम रोल में हैं। फिल्म 1 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। हॉरर-कॉमेडी की बॉक्स ऑफिस पर सीधी टक्कर रोहित शेट्टी की “सिंघम अगेन” से थी।
"भूल भुलैया 3" फ्रेंचाइजी की तीसरी किस्त है। 2007 में रिलीज हुई "भूल भुलैया" में अक्षय कुमार और विद्या बालन थे। जबकि "भूल भुलैया 2" में कार्तिक आर्यन, कियारा आडवाणी और तब्बू मुख्य भूमिकाओं में थे।
--आईएएनएस
एमटी/एएस
You may also like
New Rules for Construction: अब कृषि भूमि पर निर्माण से पहले लेनी होगी अनुमति
14 November ka Weather Update-इन जिलों में रहेगी भयंकर ठंड, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट
ITR Filing: करदाता 15 नवंबर तक दाखिल कर दें टैक्स रिटर्न, वरना देना होगा इतना जुर्माना
BSNL New Service: अब आप कहीं से भी ले सकेंगे ब्रॉडबैंड की तेज इंटरनेट स्पीड का मजा, बीएसएनएल ने शुरू की नई सर्विस
Rajasthan Assembly by-election: दौसा में हुआ सबसे कम मतदान, जानें, किस सीट पर कितने प्रतिशत हुई वोटिंग