नई दिल्ली: मिडकैप कंपनी Sagility Ltd के स्टॉक में तेज़ी देखने को मिल रही है. गुरुवार को स्टॉक में 12 प्रतिशत से ज़्यादा की तेज़ी देखने को मिल रही है, जिससे स्टॉक ने गुरुवार को 57.89 रुपये के इंट्राडे हाई लेवल को टच किया. यह तेजी इतनी जबरदस्त थी कि स्टॉक ने गुरुवार को अपने 52 वीक हाई लेवल को टच कर लिया. यह तेज़ी कंपनी के शानदार क्वार्टर रिजल्ट के बाद देखने को मिल रही है.   
   
   
     
कंपनी का क्वार्टर रिजल्टकंपनी ने बताया कि उसका नेट प्रॉफिट 114 प्रतिशत बढ़कर 251 करोड़ रुपये हो गया, जबकि एक साल पहले कंपनी का नेट प्रॉफिट 117 करोड़ रुपये था. वहीं कंपनी का ऑपरेशन से रेवेन्यू इस तिमाही में 1,658 करोड़ रुपये रहा, जो कि पिछली तिमाही में दर्ज किए गए 1,325 करोड़ रुपये के रेवेन्यू से 25 प्रतिशत ज़्यादा है.
     
   
   
कंपनी का EBITDA भी इस क्वार्टर में 37.7% बढ़कर 415 करोड़ रुपये हो गया, जबकि एक साल पहले के समान क्वार्टर में यह 301 करोड़ रुपये था. वहीं कंपनी का ऑपरेटिंग मार्जिन भी पिछले साल की समान अवधि में 22.7% से बढ़कर 25% हो गया.
   
   
   
वित्त वर्ष 2026 की दूसरी तिमाही के आखिर में, सैजिलिटी के पाँच देशों में 34 कार्यालयों में 44,185 कर्मचारी थे. कंपनी ने कहा कि वह अपने इंडस्ट्री के ज्ञान के साथ-साथ एआई-आधारित ऑटोमेशन और प्रक्रिया सुधारों का उपयोग करके अपने ग्राहकों के मुनाफे में सुधार करने पर ध्यान केंद्रित कर रही है, ताकि ऑपरेशन को अधिक कुशल बनाया जा सके और लागत कम की जा सके.
   
   
   
कंपनी ने कहा कि अच्छे कोस्ट कंट्रोल और कुशल ऑपरेशन के कारण उसका प्रॉफिट मार्जिन मज़बूत है. कंपनी अपने बिजनेस की गतिविधियों से लगातार पैसे कमा रही है, इसकी वित्तीय स्थिति मज़बूत है और यह धीरे-धीरे अपने कर्ज़ को कम कर रही है. साथ ही, कंपनी नई तकनीक, आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस (एआई) में निवेश कर रही है और भविष्य के विकास को गति देने के लिए अपने कर्मचारियों को एआई-संचालित स्वास्थ्य सेवा समाधानों के लिए प्रशिक्षित कर रही है.
   
   
   
डिविडेंड का भी ऐलानकंपनी के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने वित्त वर्ष 26 के लिए 0.05 रुपये प्रति शेयर का अंतरिम डिविडेंड घोषित किया है. कंपनी ने डिविडेंड के भुगतान के लिए शेयरधारकों की पात्रता करने के लिए 12 नवंबर 2025 की रिकॉर्ड डेट तय की है. इस डिविडेंड का भुगतान निवेशकों को 28 नवंबर, 2025 को या उससे पहले किया जाएगा.
   
   
   
जेफरीज ने खरीदने की सलाह दीब्रोकरेज ने स्टॉक को खरीदने की सलाह दी है. इसके लिए ब्रोकरेज ने अपने 54 रुपये के टारगेट प्राइस को बढ़ाकर 62 रुपये प्रति शेयर कर दिया है.
   
   
   
ब्रोकरेज ने कहा कि दूसरी तिमाही में सैजिलिटी का रेवेन्यू उम्मीदों के मुताबिक रहा, लेकिन उसका प्रॉफिट मार्जिन और कुल लाभ उम्मीद से ज़्यादा रहा. जेफ़रीज़ के अनुसार, सैजिलिटी की भविष्य की बढ़ोतरी मज़बूत दिख रही है क्योंकि वह नए कॉन्ट्रैक्ट जीत रही है, नियमित रूप से नए ग्राहक जोड़ रही है, और ब्रॉडपाथ, जिसके साथ वह काम करती है, के साथ व्यावसायिक तालमेल से फायदा कमा रही है.
   
   
   
(ये एक्सपर्ट/ ब्रोकरेज के निजी सुझाव/ विचार हैं. ये इकोनॉमिक टाइम्स हिंदी के विचारों को नहीं दर्शाते हैं. किसी भी फंड/ शेयर में निवेश करने से पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर की राय जरूर लें.)
   
  
कंपनी का क्वार्टर रिजल्टकंपनी ने बताया कि उसका नेट प्रॉफिट 114 प्रतिशत बढ़कर 251 करोड़ रुपये हो गया, जबकि एक साल पहले कंपनी का नेट प्रॉफिट 117 करोड़ रुपये था. वहीं कंपनी का ऑपरेशन से रेवेन्यू इस तिमाही में 1,658 करोड़ रुपये रहा, जो कि पिछली तिमाही में दर्ज किए गए 1,325 करोड़ रुपये के रेवेन्यू से 25 प्रतिशत ज़्यादा है.
कंपनी का EBITDA भी इस क्वार्टर में 37.7% बढ़कर 415 करोड़ रुपये हो गया, जबकि एक साल पहले के समान क्वार्टर में यह 301 करोड़ रुपये था. वहीं कंपनी का ऑपरेटिंग मार्जिन भी पिछले साल की समान अवधि में 22.7% से बढ़कर 25% हो गया.
वित्त वर्ष 2026 की दूसरी तिमाही के आखिर में, सैजिलिटी के पाँच देशों में 34 कार्यालयों में 44,185 कर्मचारी थे. कंपनी ने कहा कि वह अपने इंडस्ट्री के ज्ञान के साथ-साथ एआई-आधारित ऑटोमेशन और प्रक्रिया सुधारों का उपयोग करके अपने ग्राहकों के मुनाफे में सुधार करने पर ध्यान केंद्रित कर रही है, ताकि ऑपरेशन को अधिक कुशल बनाया जा सके और लागत कम की जा सके.
कंपनी ने कहा कि अच्छे कोस्ट कंट्रोल और कुशल ऑपरेशन के कारण उसका प्रॉफिट मार्जिन मज़बूत है. कंपनी अपने बिजनेस की गतिविधियों से लगातार पैसे कमा रही है, इसकी वित्तीय स्थिति मज़बूत है और यह धीरे-धीरे अपने कर्ज़ को कम कर रही है. साथ ही, कंपनी नई तकनीक, आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस (एआई) में निवेश कर रही है और भविष्य के विकास को गति देने के लिए अपने कर्मचारियों को एआई-संचालित स्वास्थ्य सेवा समाधानों के लिए प्रशिक्षित कर रही है.
डिविडेंड का भी ऐलानकंपनी के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने वित्त वर्ष 26 के लिए 0.05 रुपये प्रति शेयर का अंतरिम डिविडेंड घोषित किया है. कंपनी ने डिविडेंड के भुगतान के लिए शेयरधारकों की पात्रता करने के लिए 12 नवंबर 2025 की रिकॉर्ड डेट तय की है. इस डिविडेंड का भुगतान निवेशकों को 28 नवंबर, 2025 को या उससे पहले किया जाएगा.
जेफरीज ने खरीदने की सलाह दीब्रोकरेज ने स्टॉक को खरीदने की सलाह दी है. इसके लिए ब्रोकरेज ने अपने 54 रुपये के टारगेट प्राइस को बढ़ाकर 62 रुपये प्रति शेयर कर दिया है.
ब्रोकरेज ने कहा कि दूसरी तिमाही में सैजिलिटी का रेवेन्यू उम्मीदों के मुताबिक रहा, लेकिन उसका प्रॉफिट मार्जिन और कुल लाभ उम्मीद से ज़्यादा रहा. जेफ़रीज़ के अनुसार, सैजिलिटी की भविष्य की बढ़ोतरी मज़बूत दिख रही है क्योंकि वह नए कॉन्ट्रैक्ट जीत रही है, नियमित रूप से नए ग्राहक जोड़ रही है, और ब्रॉडपाथ, जिसके साथ वह काम करती है, के साथ व्यावसायिक तालमेल से फायदा कमा रही है.
(ये एक्सपर्ट/ ब्रोकरेज के निजी सुझाव/ विचार हैं. ये इकोनॉमिक टाइम्स हिंदी के विचारों को नहीं दर्शाते हैं. किसी भी फंड/ शेयर में निवेश करने से पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर की राय जरूर लें.)
You may also like
 - वापसी मैच ही बुरी तरह फ्लॉप हुए ऋषभ पंत, सिर्फ इतने रन बनाकर हुए आउट, 28 साल के अनजान खिलाड़ी ने किया आउट
 - हिंद महासागर में चीन की हर गतिविधि पर भारत की नजर, दुश्मन को देंगे कड़ा जवाब
 - झारखंड के आईपीएस अधिकारी अमोल होमकर और माइकल राज सहित 14 अन्य को केंद्रीय गृह मंत्रालय दक्षता पदक
 - अफगानिस्तान के साथ खड़े... भारत के ऐलान से जोश में तालिबानी सरकार, पाकिस्तान का पानी रोकने की तैयारी, मुनीर की उड़ी नींद
 - SM Trends: 31 अक्टूबर के शानदार Tweet और Video के बारे में यहां जाने, जो काफी तेजी से हो रहे हैं वायरल





