Next Story
Newszop

देश के इस सरकारी बैंक ने ग्राहकों को दी खुशखबरी, अब अकाउंट में मिनिमम बैलेंस न रखने पर नहीं लगेगा कोई जुर्माना

Send Push
जब भी आप किसी भी बैंक में सेविंग अकाउंट खुलवाते हैं, तो कई बैंकों के नियमों के अनुसार, सेविंग अकाउंट में मिनिमम बैलेंस रखना जरूरी होता है. अगर आप बैलेंस मिनिमम बैलेंस से कम होता है, तो बैंक आप से जुर्माना वसूलते हैं लेकिन अब देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक में से एक पंजाब नेशनल बैंक यानी PNB ने अपने इस जुर्माने को खत्म कर दिया है. ऐसे में अगर आपका सेविंग अकाउंट पंजाब नेशनल बैंक में हैं, तो यह खबर आपके लिए बहुत ही जरूरी होने वाली हैं. आइए जानते हैं.

PNB सेविंग अकाउंट में जुर्माना नहींPNB ने अपने सेविंग अकाउंट पर मिनिमम बैलेंस न रखने पर लगने वाले जुर्माने को खत्म कर दिया है. सेविंग अकाउंट का यह नया नियम 1 जुलाई 2025 से लागू हो गया है. PNB के प्रबंध निदेशक और CEO अशोक चंद्रा ने कहा कि यह फैसला समावेशी बैंकिंग के प्रति हमारी अटूट प्रतिबद्धता को दर्शाता है. आगे उन्होंने कहा कि हमारा मानना है कि इन शुल्कों को माफ करने से ग्राहकों पर वित्तीय दबाव कम होगा.

इन लोगों के लिए लिया गया फैसलाPNB द्वारा यह फैसला विशेष रूप से महिलाओं, किसानों और कम आय वाले परिवारों का समर्थन करने के लिए लिया गया है. वहीं मिनिमम बैलेंस न रखने का यह नियम केवल सेविंग अकाउंट के लिए ही मान्य है.



आपको बता दें कि इससे पहले भी पंजाब नेशनल बैंक ने अपने ग्राहकों को राहत देने हुए अपने एजुकेशन लोन में 0.2 प्रतिशत की कटौती की थी, जिससे छात्रों को शिक्षा में वित्तीय मदद मिल सकें.

Loving Newspoint? Download the app now