अगली ख़बर
Newszop

इस स्टॉक ने दिया 10 साल का सबसे बड़ा परफॉर्मेंस, एक ही दिन में प्रति शेयर 5000 रुपए की बढ़ोतरी से साल भर का नुकसान रिकवर

Send Push
शेयर मार्केट में कॉर्पोरेट अर्निंग सीज़न चल रहा है और कंपनी के तिमाही नतीजों का प्रभाव उनके शेयर प्राइस पर पड़ रहा है. टेक एंड साइंस कंपनी 3M India के शेयरों में मंगलवार को 19.50% तक की तेज़ी देखी गई और स्टॉक ने 36,480.00 का डे हाई लेवल देखा. 3M India के शेयरों की क्लोज़िंग 35,780.00 रुपए के लेवल पर हुई. कंपनी का मार्केट कैप 40.31 हज़ार करोड़ रुपए है. स्टॉक में मंगलवार को प्रति शेयर 5000 रुपए से अधिक की बढ़ोतरी हुई.



3एम इंडिया के शेयर मंगलवार को कंपनी द्वारा दूसरी तिमाही के आय परिणामों की घोषणा के एक दिन इस स्टॉक में 19% तक की तेज़ी आई है. बीएसई के आंकड़ों के अनुसार 3एम इंडिया के स्टॉक में 10 वर्षों में सबसे बड़ी एक दिन की तेजी दर्ज की गई. 3एम इंडिया ने सोमवार को चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में 191 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ दर्ज किया, जो पिछले वर्ष की इसी अवधि के 139 करोड़ रुपये से 38% अधिक है.



जुलाई-सितंबर की अवधि में कंपनी का परिचालन राजस्व 14% बढ़कर 1,266 करोड़ रुपये हो गया, जबकि एक साल पहले यह 1,110.80 करोड़ रुपये था. पोस्ट-इट और स्कॉच ब्राइट बनाने वाली कंपनी 3एम इंडिया ने सितंबर तिमाही में मजबूत प्रॉफिट पोस्ट किया.



साल भर का नुकसान एक दिन में रिकवर हुआ3M India Ltd के शेयर मंगलवार की अपसाइड मूव से पहले सालाना आधार पर नेगेटिव रिटर्न देने वाला स्टॉक था, लेकिन मंगलवार को तूफानी तेज़ी की बदौलत स्टॉक ने पूरे एक साल के नुकसान की भरपाई की और वह सालाना आधार पर प्रॉफिट में आ गया. 3 एम इंडिया के स्टॉक प्राइस में मंगलवार को एक ही दिन में प्रति शेयर 5000 रुपए से अधिक की बढ़ोतरी हुई, जो पिछले 10 साल में स्टॉक में आई सबसे बड़ी मूव है. इस बढ़ोतरी से स्टॉक में साल भर से हो रहा नुकसान रिकवर हो गया.



3M India Ltd शेयर होल्डिंग पैटर्न3M India के शेयर होल्डिंग पैटर्न देखें तो प्रमोटर्स की हिस्सेदारी बरसो से 75% की बनी हुई है. एफआईआई ने सितंबर को समापत तिमाही में अपनी हिस्सेदारी 3.80% से कम करते हुए 3.40% कर ली. डीआईआई की हिस्सेदारी 8.10% बनी हुई है. इस स्टॉक में आम निवेशकों की हिस्सेदारी सितंबर को समाप्त तिमाही में 13.10% से बढ़कर 13.40% हो गई.

न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें