Top News
Next Story
Newszop

अमेरिकी Fed Rate Cut के बाद निफ्टी बैंक ने पहली बार छुआ 53,000 का आंकड़ा, NTPC 2.37% बढ़ा, अडनी पोर्ट में गिरावट

Send Push
नई दिल्ली: अमेरिकी फेड रिजर्व ने चार साल के बाद पहली बार ब्याज दरों में कटौती का ऐलान किया, जिसके बाद भारतीय शेयर बाजार में तेजी देखने को मिली है. आज के कारोबार में निफ्टी बैंक ने पहली बार 53,000 का आंकड़ा क्रॉस किया. वहीं, सेंसेक्स ने 236.57 अंक या 0.28% की बढ़ोतरी के बाद 83,185 के लेवल पर क्लोजिंग दी, जबकि निफ्टी ने 38.25 अंक या 0.15% की बढ़त के साथ 25,416 के लेवल पर बंद हुआ. आज सुबह कारोबार की शुरुआत निफ्टी में 110 अंक बढ़कर 25488 के स्तर पर हुई थी, जबकि सेंसेक्स 411 अंक बढ़कर 83360 के लेवल पर खुला पर खुला था. आज के कारोबार में निफ्टी 50 पैक से एनटीपीसी, नेस्ले इंडिया और कोटक बैंक में अच्छी खरीददारी हुई है, जबकि BPCL, कोल इंडिया लिमिटेड और श्रीराम फाइनेंस में भारी गिरावट दर्ज की गई है. सेक्टोरल इंडेक्स का रहा ऐसा हाल गुरुवार को निफ्टी FMCG में अच्छी बढ़त देखने को मिली है. यह इंडेक्स 0.56% की बढ़ोतरी के बाद 64,976 के लेवल पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी प्राइवेट बैंक भी 0.56% तेजी के साथ 26,651 के लेवल पर क्लोजिंग दी. इसके बाद निफ्टी बैंक पहली बार 53,353 के लेवल पर अपना ऑल टाइम हाई बनाया, लेकिन 0.54% की तेजी के साथ 53,038 के स्तर पर बंद हुआ. निफ्टी ऑटो 0.40% बढ़त हासिल करते हुए 25,908 के लेवल पर बंद हुआ. वहीं, निफ्टी ऑयल एंड गैस 1.34% गिरकर 12,415 के लेवल पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी फॉर्मा 0.41% टूटकर 22,930 के लेवल पर क्लोजिंग दी. अमेरिकी फेड रिजर्व के फैसले का आईटी सेक्टर के शेयरों पर बड़ा प्रभाव पड़ा है, लिहाज निफ्टी आईटी 0.34% कमजोर होकर 41,946 के लेवल पर बंद हुआ. वहीं, निफ्टी एनर्जी मामूली गिरावट के बाद 42,327 के लेवल पर क्लोजिंग दी. Today's Top Losers गुरुवार को सरकार के स्वामित्व वाली कंपनी NTPC ने 2.37% की सबसे अधिक बढ़त हासिल की है, जो 423.95 रुपये के भाव पर बंद हुआ. इसके बाद कोटक बैंक 1.76% बढ़कर 1,872 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं, टाइटन कंपनी 1.50% की तेजी के साथ 3,781 के लेवल पर क्लोजिंग दी. इसके अलावा, नेस्ले इंडिया 1.43% की बढ़ोतरी के बाद 2,634 के भाव पर बंद हुआ, जबकि HUL के शेयर 1.25% बढ़ोतरी के बाद 2,912 के स्तर पर बंद हुए. Today's Top Gainersवहीं, अडानी पोर्ट 1.45% गिरावट के बाद 1,408 के भाव पर बंद हुआ, जबकि L&T के शेयर 1.26% टूटकर 3,684 के स्तर पर बंद हुए. TCS के शेयर 1.16% टूटकर 4,296 के लेवल पर बंद हुए. इसके अलावा, HCL Tech के शेयर 1.14% गिरकर 1,736 के लेवल पर बंद हुए. वहीं, JSW Steel में 0.87% गिरावट के साथ 948.40 के लेवल पर बंद हुआ, जबकि Tata Steel 0.71% कमजोर होकर 149.54 के लेवल पर बंद हुआ.
Loving Newspoint? Download the app now