अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने फिर से टैरिफ पर बड़ा धमाका किया है. अब उन्होंने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर कहा कि कोई भी देश टैरिफ से छूट नहीं पाएगा, भले ही उस पर 90 दिनों की रोक लगी है. अमेरिका के द्वारा एक नोटिफिकेशन में बताया गया था कि कंप्यूटर, स्मार्टफोन और अन्य इलेक्ट्रॉनिक पर ट्रंप प्रशासन टैरिफ से छूट दे रहा है. लेकिन उसके बाद अब डोनाल्ड ट्रंप ने यू टर्न लेते हुए यह साफ कर दिया है कि कोई भी देश टैरिफ से नहीं बच पाएगा.
टैरिफ़ पर कोई अपवाद नहीं ट्रंप ने इस बात पर जोर देते हुए कहा कि टैरिफ के लिए कोई अपवाद नहीं है, सभी देशों पर यह लगाया जाएगा. हमारे खिलाफ कई देशों ने अनुचित व्यापार संतुलन किया है खासकर चीन ने. गैर मौद्रिक टैरिफ बाधाओं के लिए कोई भी छूट नहीं दी जा रही है. ट्रंप ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर यह भी लिखा कि शुक्रवार को ऐसा कुछ भी नहीं कहा गया जिसमें यह बताया हो की टैरिफ अपवाद की घोषणा की है. अमेरिका के अच्छे दिन की शुरुआत ये उत्पाद मौजूदा 20% फेंटेनाइल टैरिफ के अधीन हैं, और वे बस एक अलग टैरिफ "बकेट" में जा रहे हैं. फेक न्यूज़ को यह पता है, लेकिन वे इसे रिपोर्ट करने से इनकार करते हैं. ट्रंप ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर आगे लिखा कि हम सेमीकंडक्टर और संपूर्ण इलेक्ट्रॉनिक्स आपूर्ति श्रृंखला पर फोकस कर रहे हैं. हमें अमेरिका में उत्पादन बढ़ाने की आवश्यकता है ताकि अन्य देश खासकर चीन जैसे देशों द्वारा हम बंधक नहीं बनाए जाएंगे. ऐसे देश जो अमेरिकी लोगों का अनादर करने के लिए अपनी शक्ति के अंतर्गत कुछ भी कर रहे हैं उन्हें हम हमारे साथ दुर्व्यवहार करना जारी नहीं रखने देंगे. ऐसा कई देश दशकों से करते आ रहे हैं लेकिन अब अमेरिका के लिए वे दिन खत्म हो गए. अब अमेरिका के स्वर्णिम युग की शुरुआत हो चुकी है. जिसमें ज्यादा उत्पादन बढ़ेगा, लोगों को ज्यादा नौकरियां मिलेगी. अन्य देश खासकर चीन जैसे देश दशकों से गलत व्यवहार करते आ रहे हैं, वैसे ही उनके खिलाफ भी व्यवहार किया जाएगा. अब अमेरिका को फिर से महान बनाया जाएगा. अन्य देशों के साथ बातचीत के लिए तैयार है ट्रंपअमेरिका और चीन के बीच टैरिफ विवाद के बीच प्रेसिडेंट ट्रंप यह भी संकेत दे चुके हैं कि वह अन्य देशों से बातचीत करने के लिए तैयार हैं. चीन को छोड़कर ज्यादातर देशों को लगभग 90 दिन के लिए टैरिफ से राहत मिली है. इस दौरान सभी देशों पर बेसलाइन 10% टैरिफ लगाया जाएगा. अमेरिका ने चीन पर 145 % टैरिफ लगाया है वहीं चीन ने अमेरिका पर 125% लगाया है.🚨President Trump says NOBODY is getting “off the hook” for unfair trade balances and nom monetary tariff barriers. pic.twitter.com/Hodc9myGv6
— Benny Johnson (@bennyjohnson) April 13, 2025
You may also like
Sexual Health: पुरुषों की यौन ताकत को बढ़ा देता है ये उष्णकटिबंधीय फल, सेवन करने के बाद आ जाएगी घोड़ेे जैसी ताकत
PM Vishwakarma Yojana: जाने कौन लोग हैं इसके लिए पात्र और मिलते हैं योजना में कौन कौन से लाभ
महिलाओं के पीरियड्स के दौरान ध्यान रखने योग्य बातें
North Korea Building Its Largest Warship Yet: Satellite Images Reveal Kim Jong Un's Naval Ambitions
प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना: गैस कनेक्शन की नई पहल