Next Story
Newszop

मुंबई के BKC में आज खुला टेस्ला का पहला शोरूम तो सीएम देवेंद्र फडणवीस ने उद्घाटन के दौरान कह दी ये बातें

Send Push
लंबे इंतजार के बाद आज यानी 15 जुलाई को एलन मस्क की ईवी निर्माता कंपनी टेस्ला का भारत में पहला शोरूम खुल गया है. भारत में टेस्ला का यह पहला शोरूम मुंबई के बांद्रा-कुर्ला कॉम्प्लेक्स (BKC) में खुला है. टेस्ला के इस शोरूम का उद्घाटन करने के लिए महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस पहुंचे. आइए जानते हैं इस मौके पर सीएम देवेंद्र फडणवीस ने क्या कुछ कहा.



सीएम देवेंद्र फडणवीस ने किया उद्घाटनसीएम देवेंद्र फडणवीस ने टेस्ला के पहले शोरूम का उद्घाटन करते हुए कहा कि राज्य सरकार चाहती है कि टेस्ला भारत में ही रिसर्च और मैन्युफैक्चरिंग करें. मुझे यकीन है कि टेस्ला सही समय पर इस बारे में विचार करेगी और अपनी इस यात्रा में महाराष्ट्र को एक भागीदार मानेगी. आगे सीएम ने कहा कि मुंबई में पहला सेंटर खोलने का टेस्ला का फैसला दिखाता है कि कंपनी को इस शहर और राज्य पर भरोसा है और अब टेस्ला सही शहर और सही राज्य में आ गई है.



2015 में देवेंद्र फडणवीस ने चलाई थी टेस्ला कारटेस्ला शोरूम के उद्घाटन के दौरान सीएम देवेंद्र फडणवीस ने बताया कि उन्होंने पहली बार अमेरिकी में साल 2015 में टेस्ला की कार चलाई थी. उन्होंने कहा कि तब मैंने सोचा था कि भारत में भी ऐसी गाड़ी होनी चाहिए. इसमें करीब 10 साल लग गए लेकिन हमें बहुत खुशी है कि आप आखिरकार यहां आ गए हैं. आगे सीएम ने कहा कि भारत में लोग टेस्ला का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं मुझे यकीन है कि सप्लाई शुरू होने पर आपको यहां अपने सबसे अच्छे बाजारों में से एक मिलेगा.



महाराष्ट्र सरकार का टेस्ला को पूरा साथइस दौरान सीएम देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि महाराष्ट्र सरकार टेस्ला को हर तरह की मदद करने के लिए तैयार है. हम एक मैन्युफैक्चरिंग सेंटर भी हैं. चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर, वीइकल इंसेंटिव और विनिर्माण प्रोत्साहनों के लिए हमारी नीतियां सबसे अच्छी हैं.

Loving Newspoint? Download the app now