Next Story
Newszop

फिर भरने वाला है सरकार का खजाना! RBI 2.5 लाख करोड़ जारी कर सकती है डिविडेंड

Send Push
नई दिल्ली: केंद्र सरकार को फाइनेंशियल ईयर 2025 के लिए भारतीय रिजर्व बैंक की ओर से एक बार फिर भारी डिविडेंड मिलने की उम्मीद है. आरबीआई वित्त साल 2025 के लिए लगभग 2.5 लाख करोड़ रुपये लाभांश जारी कर सकती है. इससे पहले फाइनेंशियल ईयर 2024 के लिए भारतीय रिजर्व बैंक ने सरकार को 2.11 लाख करोड़ रुपये का डिविडेंड जारी किया था. यह लाभांश की राशि वित्त साल 2023 से दोगुना से भी ज्यादा थी. RBI ने की डॉलर की रिकॉर्ड बिक्री इकोनॉमिस्टों का मानना है कि भारतीय रिजर्व बैंक रुपये के एक्सचेंज रेट और बड़े लेवल पर लिक्विडिटी ऑपरेशन से कमाए गए ब्याज की को बचाए रखने के लिए डॉलर की रिकॉर्ड हाई बिक्री की है, जिसने बंपर डिविडेंड पेआउट की संभावना बढ़ा दी है. एक विदेशी बैंकिंग ग्रुप ने कहा कि यह 3.5 लाख करोड़ रुपये के बराबर हो सकता है. सरकार के कर्ज को लेखा-जोखा रखने वाला RBI मई महीने के आखिर तक वित्त साल 25 के लिए सरप्लस फंड ट्रांसफर करने का ऐलान कर सकता है. सरकार को 2.2 लाख करोड़ डिविडेंड का अनुमान इकोनॉमिक टाइम्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक, ये फंड केंद्र सरकार को फिसकल डेफिसिट कम करने में मदद करेगा. इसके अलावा, सरकार के खर्च से बैंकिंग सिस्टम में लिक्विडिटी बढ़ेगी. केंद्र सरकार ने फरवरी महीने में पेश किए गए केंद्रीय बजट में 2.2 लाख करोड़ रुपये डिविडेंड का अनुमान लगाया है. एमके ग्लोबल फाइनेंशियल सर्विसेज की मुख्य अर्थशास्त्री माधवी अरोड़ा ने ईटी को बताया, "यह डिविडेंड भारत सरकार को अपने राजकोषीय घाटे को ठीक करने का मौका देता है, खासकर तब जब अर्थव्यवस्था में मंदी के कारण कर कलेक्शन में गिरावट आई है. FX स्ट्रैटजिस्ट धीरज निम ने कही ये बात एएनजेड बैंकिंग ग्रुप के अर्थशास्त्री और FX स्ट्रैटजिस्ट धीरज निम ने कहा, RBI ने रुपये को सपोर्ट करने और एक्सचेंज रेट की स्थिरता बनाए रखने के लिए डॉलर की रिकॉर्ड बिक्री की है. इसके अलावा, टाइट सिस्टेमिक लिक्विडिटी ने RBI को बैंकों को फंड देने के लिए प्रेरित किया, जिससे इसकी इंट्रेस्ट इनकम में योगदान हुआ. इसलिए, फाइनेंशियल ईयर 25 के लिए डिविडेंड पेआउट बड़ा होने की उम्मीद है. निम ने उम्मीद जताई है कि इस साल यह डिविडेंड 2.5 से 3.5 लाख करोड़ रुपये के बीच हो सकता है.
Loving Newspoint? Download the app now