Next Story
Newszop

जिसे स्कूल ने निकाला, उसने पहले ही अटेम्प्ट में UPSC पास कर लिया- जानिए IPS आकाश कुल्हरी की कहानी

Send Push
UPSC का नाम सुनते ही हर उस स्टूडेंट का सपना जाग उठता है जो देश की सेवा करना चाहता है. लेकिन इस परीक्षा को पास करना कोई आसान काम नहीं है.ये एक जुनून की मांग करता है. ऐसे में अगर कोई कहे कि एक ऐसा लड़का जिसने 10वीं में सिर्फ 57% हासिल कर पाए, वो एक दिन IPS अफसर बन गया- तो क्या आप यकीन करेंगे?मिलिए आकश कुल्हरी से. राजस्थान के बीकानेर में पैदा हुए आकाश को स्कूल में होनहार छात्रों में नहीं गिने जाते थे. उनके तो हालात ऐसे थे कि 10वीं की कम परसेंटेज के चलते उन्हें उनके ही स्कूल ने 11वीं में एडमिशन देने से मना कर दिया. सोचिए, उस वक्त क्या बीती होगी! लेकिन असली खिलाड़ी वही होता है जो मैदान छोड़कर भागता नहीं, बल्कि वापसी करता है और आकाश ने भी यही किया. उन्होंने केंद्रीय विद्यालय में दाखिला लिया और 12वीं में 85% अंक लाकर सबको चौंका दिया. यहीं से शुरू हुई उनके सफर की असली कहानी. कम नंबर के चलते आकाश को स्कूल से निकाल दिया गया थाकई रिपोर्ट्स के मुताबिक, कम नंबर के चलते एक वक्त पर आकाश को स्कूल से निकाल दिया गया था. लेकिन जहां ज्यादातर लोग हार मान लेते हैं, वहीं आकाश ने ठान लिया कि अब वक्त को जवाब देना है - वो भी सफलता से! उन्होंने खुद को साबित करने की ठान ली. बीकानेर के दुग्गल कॉलेज से B.Com किया, फिर दिल्ली का रुख किया और एडमिशन लिया देश के सबसे प्रतिष्ठित संस्थानों में से एक – JNU में.वहां से उन्होंने MA की पढ़ाई पूरी की और फिर M.Phil में एडमिशन लेते हुए UPSC की तैयारी भी शुरू कर दी. और फिर क्या हुआ? पहले ही अटेम्प्ट में UPSC क्लियर! वो भी उस परीक्षा में, जिसे पास करने के लिए लोग सालों तक संघर्ष करते हैं. 2005 में उन्होंने सिविल सेवा परीक्षा में अखिल भारतीय रैंक (AIR) 273 हासिल की. वे 2006 बैच में भारतीय पुलिस सेवा (IPS) में शामिल हुए और उन्हें उत्तर प्रदेश कैडर दिया गया. पिछले कई सालों में उन्होंने कई प्रमुख पदों पर काम किया है और वर्तमान में उत्तर प्रदेश में लोक शिकायत के महानिरीक्षक (IG) और पुलिस महानिदेशक (DGP) के रूप में काम कर रहे हैं. आकाश ने खुद पर रखा भरोसाआकाश की कहानी हमें ये सिखाती है कि हालात चाहे जैसे भी हों, अगर जिद हो कुछ कर दिखाने की, तो कोई भी मंजिल दूर नहीं. क्योंकि जब इरादे फौलादी हों, तो रिजल्ट भी अफसर वाला ही आता है! IPS बनने की राह आसान नहीं थी, लेकिन आकाश ने हार नहीं मानी. उन्होंने खुद पर भरोसा रखा, जमकर मेहनत की और अपने सपनों को सच कर दिखाया.
Loving Newspoint? Download the app now