Next Story
Newszop

बेटी के भविष्य की चिंता खत्म, 121 रुपये बचाकर LIC की इस स्कीम में करें निवेश, 27 लाख का फंड होगा इकट्ठा

Send Push
अपनी बेटी के भविष्य की चिंता हर माता-पिता को होती है. ऐसे में बेटी के बचपन से ही माता-पिता पैसा जोड़ना शुरू कर देते हैं, जिससे भविष्य में बेटी की पढाई और शादी में कोई दिक्कत ना आए. अगर आप भी अपनी बेटी के भविष्य को लेकर चिंता में हैं और अपनी बेटी के लिए एक अच्छा फंड जोड़ना चाहते हैं, तो आज हम आपको भारतीय जीवन बीमा निगम यानी LIC की एक ऐसी योजना के बारे में बताएंगे, जिसमें आप हर दिन 121 रुपये बचाकर अपनी बेटी के लिए लाखों का फंड इकट्ठा कर सकते हैं. हम बात कर रहे हैं LIC कन्यादान पॉलिसी की. आइए जानते हैं.

LIC कन्यादान पॉलिसीLIC कन्यादान पॉलिसी एक खास पॉलिसी है, जिसमें लोग अपनी बेटी के लिए निवेश कर काफी अच्छी फंड जोड़ सकते हैं. इस पॉलिसी में आप हर महीने थोड़ा थोड़ा निवेश कर सकते हैं और अच्छा रिटर्न पा सकते हैं. LIC कन्यादान पॉलिसी का मैच्योरिटी पीरियड 25 साल का है लेकिन इसमें आपको केवल 22 सालों तक ही निवेश करना होगा यानी आखिरी 3 सालों में आपको कोई भी निवेश नहीं करना होगा.

LIC कन्यादान पॉलिसी में 27 लाख का फंडअगर आप हर दिन 121 रुपये की बचत करते हैं, तो आप हर महीने 3600 रुपये बचाएंगे. 3600 रुपये आपको हर महीने LIC कन्यादान पॉलिसी में निवेश करने हैं, जिसके बाद आपको मैच्योरिटी पर कुल 27 लाख का फंड मिलेगा.



LIC कन्यादान पॉलिसी की खास बातें
  • LIC कन्यादान पॉलिसी की अवधि 13 साल से 25 साल की है.
  • इसमें अधिकतम 1 साल की उम्र की बेटियों के लिए निवेश किया जा सकता है.
  • इस पॉलिसी में केवल पिता ही निवेश कर सकता है, जिनकी उम्र 18 साल से 50 साल तक ही होनी चाहिए.
Loving Newspoint? Download the app now