Next Story
Newszop

अब FD नहीं RD से करें कमाई, ब्याज ज्यादा, टेंशन कम! जान लें जबरदस्त फायदे

Send Push
छोटे निवेशकों के लिए भारत में रेकरिंग डिपॉजिट (RD) निवेश का बेहतर विकल्प है. इसके जरिए नियमित बचत की आदत बनती है. कई लोग एफडी में निवेश करते हैं, लेकिन निवेश के इस विकल्प में आपको एकमुश्त बड़ी राशि जमा करनी पड़ती है. वहीं आरडी में आप हर महीने छोटी-छोटी बचत करके निवेश कर सकते हैं. ऐसे निवेशक जो नियमित बचत करके बड़ा फंड बनाना चाहते हैं, उन्हें आरडी के फायदे के बारे में जानना चाहिए. आरडी के फायदे - 1. बचत की आदतआरडी में निवेश की शुरुआत करने पर निवेशकों को हर महीने बचत करने की प्रेरणा मिलती है. ऐसे लोग जो अनुशासित तरीके से पैसे बनाना चाहते हैं, उनके लिए यह विकल्प बेस्ट है. 2. छोटी राशि से भी कर सकते हैं शुरुआतएफडी के लिए जैसे एकमुश्त राशि की आवश्यकता होती है, वैसे आरडी में नहीं है. निवेश के इस विकल्प में निवेशक केवल ₹500 या उससे कम से भी शुरुआत कर सकते हैं. यह विकल्प कम आय वाले लोगों के लिए बेहतर है. 3. निवेश की राशि को बढ़ाने का विकल्प इस विकल्प में निवेशकों को उनकी सुविधा के अनुसार जमा करने की सुविधा मिलती है. यदि निवेशकों की आय में वृद्धि होती है तो वह अपनी आरडी की राशि को बढ़ा सकते हैं. फिक्स्ड डिपॉजिट में यह विकल्प नहीं मिलता. 4. कंपाउंडिंग इंटरेस्ट का लाभपोस्ट ऑफिस या बैंकों के द्वारा रिकरिंग डिपॉजिट पर आमतौर पर कंपाउंडिंग इंटरेस्ट का लाभ दिया जाता है. यानी निवेशकों द्वारा जमा की गई मूल राशि के साथ-साथ उन्हें ब्याज पर भी ब्याज का लाभ मिलता है. पोस्ट ऑफिस में कराई गई आरडी पर ब्याज की गणना तिमाही आधार पर की जाती है. 5. कम जोखिमइस विकल्प में पैसा धीरे-धीरे जमा होता है इसलिए इसमें जोखिम कम होता है. आप अपने निवेश को ऑनलाइन भी मैनेज कर सकते हैं. असुविधाओं से बचने के लिए ऑटोमेटिक डेबिट सर्विस की शुरुआत करके परेशानी को कम किया जा सकता है. 6. छोटे लक्ष्यों को हासिल करने में आसानीरिकरिंग डिपॉजिट के माध्यम से आप भविष्य के अपने छोटे लक्ष्यों को आसानी से पूरा कर सकते हैं. जैसे कहीं ट्रिप पर जाना, कुछ सामान खरीदना आदि. 7. रिकरिंग डिपॉजिट पर लोन की सुविधाकुछ बैंकों के द्वारा रिकॉर्डिंग डिपॉजिट पर लोन की सुविधा भी दी जाती है, ताकि निवेशकों को जरूरत पड़ने पर बिना आरडी तोड़े उन्हें पैसा दिया जा सके. इन लोगों के लिए है बेहतर ऑप्शनयदि आप हर महीने बड़ी बचत नहीं कर पाते हैं, थोड़ा-थोड़ा पैसा बचा सकते हैं तो आपके लिए यह विकल्प बेहतर है. हालांकि आपको इस बात की जानकारी होनी चाहिए कि फिक्स्ड डिपॉजिट में ब्याज दरें रिकरिंग डिपॉजिट की अपेक्षा थोड़ी ज्यादा हो सकती है. अपनी वित्तीय स्थिति और वित्तीय जरूरत के अनुसार निवेश के विकल्पों का चुनाव किया जाना चाहिए.
Loving Newspoint? Download the app now