Next Story
Newszop

PM Kisan सम्मान निधि की 20वीं किस्त जल्द होगी जारी, अगर पैसे समय पर चाहिए तो आज ही पूरे करें ये 6 जरूरी काम

Send Push
किसानों के लिए खुशखबरी! प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (PM-KISAN) योजना की 20वीं किस्त जल्द ही उनके खातों में पहुंचने वाली है. लेकिन अगर आप चाहते हैं कि यह राशि बिना किसी देरी के सीधे आपके बैंक खाते में आए, तो कुछ जरूरी काम आज ही पूरे करने होंगे.



PM-KISAN की सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा- 'किसानों का भविष्य सुरक्षित करना, भारत की खेती को समृद्ध बनाना'. PM किसान योजना की 20वीं किस्त का लाभ पाने के लिए किसानों को आज ही दिए गए जरूरी काम पूरे करने होंगे! इसके साथ ही एक तस्वीर शेयर की गई है, जिसमें e-KYC सहित अन्य चीजों को पूरा करने के लिए कहा गया है. आइए एक-एक करने उन सभी बातों के बारे में जानते हैं.





PM किसान की 20वीं किस्त पाने के लिए जरूरी काम 1. ई-केवाईसी (e-KYC) पूरा करें

PM किसान योजना के लाभार्थियों के लिए ई-केवाईसी करवाना अनिवार्य है. इसे आप PM-KISAN पोर्टल पर OTP के जरिए या नजदीकी कॉमन सर्विस सेंटर (CSC) जाकर बायोमेट्रिक के जरिए करवा सकते हैं. वेबसाइट के अनुसार, "PMKISAN के रजिस्टर्ड किसानों के लिए eKYC जरूरी है.



2. आधार नंबर को बैंक अकाउंट से लिंक करें

आपका आधार नंबर आपके एक्टिव बैंक अकाउंट से लिंक होना चाहिए, ताकि DBT (डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर) के तहत किस्त का अमाउंट सीधे अकाउंट में आ सके. अगर लिंक नहीं होगा तो आपको पेमेंट नहीं मिलेगा.



3. बैंक अकाउंट की जानकारी चेक करें

बैंक अकाउंट नंबर, IFSC कोड सहित की जानकारी एक बार फिर से चेक कर लें. छोटी सी गलती से ट्रांजैक्शन फेल हो सकता है.



4. जमीन से जुड़े कागज ठीक करवा लें

अगर आपके जमीन से जुड़े डॉक्यूमेंट या रिकॉर्ड में कोई गड़बड़ी है, तो उसे स्थानीय प्रशासन से तुरंत सही करवा लें. भूमि की जानकारी सही होना पात्रता के लिए जरूरी है.



5. ऑनलाइन चेक करें कि आप लाभार्थी हैं या नहीं

PM-KISAN की वेबसाइट पर जाकर यह जरूर चेक कर लें कि आपका नाम लिस्ट में है या नहीं और पिछली किस्तों का स्टेटस क्या है.



6. मोबाइल नंबर अपडेट रखें

आपके मोबाइल पर OTP और किस्त की जानकारी आती है. इसलिए यह ध्यान रखें कि जो मोबाइल नंबर आपने रजिस्ट्रेशन में दिया है, वो चालू और सही हो.



PM किसान योजना में मोबाइल नंबर कैसे अपडेट करें?

अगर आप PM Kisan योजना में अपना मोबाइल नंबर बदलना या अपडेट करना चाहते हैं, तो नीचे दिए गए आसान स्टेप्स को फॉलो करें-



  • स्टेप 1: सबसे पहले PM किसान की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं.
  • स्टेप 2: होमपेज पर “Farmer Corner” (किसान कॉर्नर) सेक्शन में जाएं.
  • स्टेप 3: अब वहां 'अपडेट मोबाइल नंबर' ऑप्शन चुनें.
  • स्टेप 4: अब अपनी जानकारी खोजने के लिए इनमें से कोई एक तरीका चुनें - रजिस्ट्रेशन नंबर या आधार नंबर
  • स्टेप 5: चुना गया नंबर (रजिस्ट्रेशन या आधार) दिए गए स्थान में भरें.
  • स्टेप 6: स्क्रीन पर दिख रहा कैप्चा कोड भरें.
  • स्टेप 7: अब 'सबमिट' बटन पर क्लिक करें.
  • स्टेप 8: अब जो निर्देश स्क्रीन पर आएंगे, उनके अनुसार अपना मोबाइल नंबर अपडेट या सही करें.
Loving Newspoint? Download the app now