मध्यप्रदेश में महिलाओं को बेसब्री से 'लाड़ली बहना योजना’ की 23वीं किस्त का इंतजात है. पहले यह माना जा रहा था कि 10 अप्रैल को लाभ की राशि का ट्रांसफर किया जाएगा. लेकिन ऐसा नहीं हुआ. महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने के लिए मध्य प्रदेश सरकार के द्वारा यह योजना चलाई जा रही है. इसमें पात्र महिलाओं के खातों में 1250 रुपये के लाभ की राशि भेजी जाती है. लाड़ली बहना योजना की 23वीं किस्त की स्थितिअभी तक सरकार के द्वारा लाड़ली बहना योजना की 23 में किस्त के बारे में कोई भी आधिकारिक ऐलान नहीं किया गया है. इसके पहले 8 मार्च 2025 को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर 22वीं किस्त महिलाओं के खाते में ट्रांसफर की गई थी. राज्य सरकार ने 1.27 करोड़ महिलाओं के खाते में 15 52.73 करोड़ रुपये भेजे थे. सामान्य तौर पर हर महीने की 10 तारीख को लाभ की राशि का ट्रांसफर हो जाता है. इसलिए इस बार भी उम्मीद की जा रही थी कि अप्रैल महीने की 10 तारीख को 23 में किस्त महिलाओं के खाते में आ जाएगी. ये हो सकते हैं देरी के कारण1. कई बार त्योहारों के कारण पहले भी सरकार ने किस्त की राशि में बदलाव किया है. इसलिए संभावना जताई जा रही है कि इस बार भी त्योहार को ध्यान में रखकर देरी हो सकती है. 2. कई बार डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर प्रक्रिया में देरी के कारण या तकनीकी समस्याओं के कारण भी भुगतान में देरी हो सकती है. मध्य प्रदेश सरकार के द्वारा लाडली बहना योजना की 23वीं किस्त के बारे में कोई भी अधिकारी ऐलान नहीं किया गया है. ऐसी संभावनाएं जताई जा रही है कि 12 अप्रैल 2025 को सरकार महिलाओं के खाते में लाभ की राशि ट्रांसफर कर सकती है. सरकार के आधिकारिक बयान या योजना की वेबसाइटhttp://cmladlibahna.mp.gov.in/के माध्यम से जानकारी हासिल कर सकते हैं. लाड़ली बहना योजना क्या है? मई 2023 को तत्कालीन मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने लाड़ली बहना योजना की शुरुआत की थी. ताकि आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग की महिलाओं को वित्तीय सहायता प्रदान करके सशक्त बनाया जा सके. 1. इस योजना में पात्र महिलाओं को हर महीने 1250 रुपये दिए जाते हैं. यानी 1 साल में महिलाओं को 15000 रुपये का लाभ मिलता है. 2. पहले महिलाओं को 1000 रुपये लाभ दिया जाता था जिसे अगस्त 2023 में बढ़कर 1250 रुपये कर दिया गया.3. इस योजना का लाभ अब तक 1.27 करोड़ महिलाओं को दिया जा चुका है. अब महिलाओं को 23वीं किस्त का इंतजार है. भुगतान की स्थिति करते रहें चेक 1. महिलाएं आधिकारिक वेबसाइट https://cmladlibahna.mp.gov.in/के माध्यम से भुगतान के अधिकारी की स्थिति चेक करते रहें. इसके लिए आपको लिंक पर क्लिक करने के बाद आवेदन एवं भुगतान की स्थिति के विकल्प पर जाना होगा. जहां समग्र आईडी या पंजीकरण नंबर डालकर स्टेटस चेक कर सकते हैं. 2. इसके अलावा महिलाएं डीबीटी की स्थिति भी जांच सकते हैं. यदि डीबीटी निष्क्रिय है तो लाभ की राशि आपके खाते में नहीं आएगी.3. कई बार कुछ तकनीकी कर्म से आपका नाम लाभार्थियों की सूची से हट सकता है इसलिए लाभार्थियों की सूची में अपना नाम जरुर चेक कर लें.4. किसी भी प्रकार की किसी भी समस्या होने पर योजना की हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क किया जा सकता है या फिर नजदीकी ग्राम पंचायत या वार्ड कार्यालय में जाकर भी जानकारी हासिल की जा सकती है.
You may also like
डीआरसी की राजधानी में भारी बारिश से 70 से अधिक लोगों की मौत
हीटवेव अलर्ट: राजस्थान में फिर लौटी भीषण गर्मी, IMD ने जारी किया येलो अलर्ट
Box Office: 'सिकंदर' ने 16वें दिन काट दिया गदर तो 'जाट' की सोमवार को हुई हालत पतली, सलमान की आंधी में चकराए सनी
Start a Profitable Business with Amul: Low Investment, High Returns Opportunity
हर गाँठ कैंसर नही होती लेकिन कुछ गाँठ कैंसर है, ऐसे गलाएँ