बढ़ती महंगाई को देखते हुए आजकल की लोग अपनी सैलरी से अपने खर्चों को पूरा नहीं कर पाते हैं और अगर वह ऐसा कर भी लेते हैं तो महीने के आखिरी में उनकी जेब खाली हो जाती है, जिससे महीने के आखिरी दिन गुजारना काफी मुश्किल हो जाता है. अगर आप भी अपने वेतन में से अपने खर्चों को पूरा नहीं कर पा रहे हैं, तो आज हम आपको एक ऐसे तरीके के बारे में बताएंगे, जिसे अपनाकर आप अपनी सैलरी को अच्छे से मैनेज कर सकते हैं. आइए जानते हैं. 30,000 रुपये की सैलरी में ऐसे करें मैनेजअगर आप हर महीने 30,000 रुपये कमा रहे हैं और आप अपने खर्चों को पूरा नहीं कर पा रहे हैं, तो आपको सबसे पहले अपनी सैलरी का 50 प्रतिशत हिस्सा यानी 15,000 रुपये जरूरी खर्चों के लिए निकालने होंगे. इसमें घर का किराया, पानी-बिजली का बिल, घर का राशन, हेल्थ और ट्रांसपोर्ट को शामिल करें.घर का किराया- 6,000 रुपयेराशन और बाकी खर्च- 5000 रुपयेबिजली और पानी का बिल- 2000 रुपयेट्रांसपोर्ट और हेल्थ- 2000 रुपये निवेश करना सबसे जरूरी30,000 की सैलरी में से आपको हर महीने 6000 रुपये यानी 20 प्रतिशत हिस्सा एक अच्छी स्कीम में निवेश जरूर करना चाहिए. इसके लिए आप एसआईपी, एफडी में निवेश कर सकते हैं. बाकी बचे पैसों को आप इंश्योरेंस, इमरजेंसी फंड और अपने अन्य खर्चों के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं.निवेश के लिए- 6000 रुपयेइमरजेंसी फंड के लिए- 1000 रुपयेइंश्योरेंस- 1000 रुपयेईएमआई के लिए- 3000 रुपयेअन्य खर्चों के लिए- 4000 रुपये
You may also like
Russia-Ukraine ceasefire talks : अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रम्प ने सुझाया वेटिकन का नाम
राजस्थान में औद्योगिक निवेश को मिलेगी नई उड़ान, सरकार की 8 प्रमुख योजनाओं पर होगा विशेष ध्यान
कोटा में शादी के स्टेज पर दहका भीषण दावानल! दूल्हा-दुल्हन ने मुश्किल से बचाई जान, लाखों रूपये का सामना जलकर राख
अजमेर में क्रिश्चियन महिला इलैन डिक्सन ने अपनाया सनातन धर्म, अब वैष्णवी जोशी के नाम से जानी जाएंगी
Mumbai Indians की टीम में हुए एक साथ हुए तीन बड़े बदलाव, IPL 2025 के बीच इन धाकड़ खिलाड़ियों को किया स्क्वाड में शामिल