Next Story
Newszop

डेटा न होने पर क्या आप भी करते हैं पब्लिक वाई-फाई का इस्तेमाल तो हो जाएं सावधान, जानें क्यों नहीं करना चाहिए इस्तेमाल

Send Push
आज के समय में इंटरनेट लोगों की जरूरत बन गया है. आजकल लोग इंटरनेट के बिना थोड़ा सा समय भी नहीं गुजार पाते हैं. ऐसे में अगर उनके फोन का डेटा खत्म हो जाएं या फिर नेटवर्क प्रॉब्लम के कारण उनका डेटा ना चले, तो वह इंटरनेट के लिए दूसरे रास्ते ढूंढने लगते हैं, जिसके बाद उन्हें पब्लिक वाई-फाई का विकल्प मिलता है और वह पब्लिक वाई-फाई से अपना फोन कनेक्ट कर लेते हैं लेकिन क्या पब्लिक वाई-फाई से फोन को कनेक्ट करना सही है? पब्लिक वाई-फाई से फोन को कभी भी कनेक्ट नहीं करना चाहिए. इससे आपकी निजी जानकारी चोरी हो सकती है और आपके साथ फ्रॉड भी हो सकता है.दरअसल, कई पब्लिक वाई-फाई सुरक्षित नहीं होते हैं. ऐसे में साइबर ठग और स्कैमर्स के लिए ये आसान विकल्प बन जाते हैं और साइबर ठग पब्लिक वाई-फाई का ही इस्तेमाल करके आपकी निजी जानकारी चुराते हैं और आपके साथ फ्रॉड करते हैं. इलेक्ट्रॉनिक्स और आईटी मंत्रालय के तहत काम करने वाली एजेंसी इंडियन कंप्यूटर इमरजेंसी रिस्पांस टीम (CERT-In) का कहना है कि पब्लिक वाई-फाई का इस्तेमाल कभी भी बैंकिंग सर्विस या ऑनलाइन शॉपिंग जैसी चीजों के लिए नहीं करना चाहिए. इसके अलावा पब्लिक वाई-फाई का इस्तेमाल करके कभी भी ऑनलाइन पेमेंट या फिर फाइनेंस से जुड़ें ऑनलाइन काम ना करें. ऐसे होता है पब्लिक वाई-फाई से फ्रॉडपब्लिक वाई-फाई का कोई भी इस्तेमाल कर सकता है. ऐसे में स्कैमर्स पब्लिक वाई-फाई को आसानी से हैक कर लेते हैं और इससे लोगों की निजी जानकारी भी आसानी से चुरा लेते हैं, जिससे वह साइबर फ्रॉड और क्राइम को अंजाम देते हैं.
Loving Newspoint? Download the app now