वैष्णो देवी काफी लोकप्रिय तीर्थ स्थान हैं. यहां पर मां वैष्णो के दर्शन करने के लिए काफी दूर दूर से लोग आते हैं. दिल्ली से भी कई लोग मां वैष्णो के दर्शन करने के लिए आते हैं. अगर आप भी दिल्ली में रहते हैं और वैष्णो देवी जाना चाहते हैं, तो आप वंदे भारत एक्सप्रेस से दिल्ली से कटरा आ सकते हैं और मां वैष्णो के दर्शन कर सकते हैं. नई दिल्ली से आप सीधे वंदे भारत एक्सप्रेस से कटरा आ सकते हैं. आज हम आपको दिल्ली से कटरा जाने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन के बारे में बताने वाले हैं. आइए जानते हैं. हर दिन नई दिल्ली से 2 ट्रैन जाती हैं वैष्णो देवीनई दिल्ली से हर दिन 2 वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन कटरा जाती हैं. यह दोनों ट्रेन अलग अलग टाइमिंग पर जाती हैं. इस ट्रेन से आप हफ्ते में कभी भी ट्रेवल कर सकते हैं लेकिन बुधवार के दिन यह ट्रेन नहीं चलती हैं. वंदे भारत एक्सप्रेस की टाइमिंगहर दिन दिल्ली से पहली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन, जिसका नंबर 22439 है, वह सुबह 6 बजे नई दिल्ली से चलती है और यह ट्रेन आपको 2:15 बजे कटरा पहुंचा देगी यानी आप लगभग 8 घंटे में कटरा पहुंच जाएंगे. दूसरी वंदे भारत एक्सप्रेस , जिसका नंबर 22477 है, वह दिल्ली से 3 बजे चलती है. यह ट्रेन आपको रात 11:20 बजे कटरा पहुंचा देगी.कटरा से भी हर दिन 2 ट्रेन नई दिल्ली आती हैं. पहली ट्रेन कटरा से सुबह 5:45 पर चलती है. वहीं दूसरी ट्रेन कटरा से दिल्ली के लिए 2:55 पर चलती है. वंदे भारत एक्सप्रेस का किरायावंदे भारत एक्सप्रेस से दिल्ली से कटरा जाने के लिए आपको CC और EC का ऑप्शन मिलता है. CC में यह किराया 1665 रुपये है. वहीं EC का किराया 3055 रुपये है.
You may also like
पढ़ाई और नौकरी की पाबंदी के बाद कालीनों में सपने बुनती अफ़ग़ान लड़कियां
राजस्थान संस्कृत विश्वविद्यालय का सातवां दीक्षांत समारोह: 6,458 छात्र-छात्राओं को मिलेंगी डिग्रियां
हिंदुस्तान ऑयल एक्सप्लोरेशन कंपनी के शेयरों में 5% का उछाल, कंपनी को नया कॉन्ट्रैक्ट मिलने के बाद आई तेजी
मुस्लिम महिलाओं का हलाला: क्यों न चाहते हुए सोना पड़ता है गैर मर्द के साथ? जाने समाज का गंदा सच ☉
मोदी-फडणवीस सरकार ने जनता के साथ विश्वासघात किया : कांग्रेस