एम्पलाई प्रोविडेंट फंड ऑर्गेनाइजेशन (EPFO) ने एक नया डिजिटल फीचर शुरू किया है, जिसके जरिए एम्पलाई आधार बेस्ड फेस ऑथेंटिकेशन टेक्नोलॉजी (FAT) का इस्तेमाल करके अपनी यूनिवर्सल अकाउंट नंबर (UAN) जनरेट और एक्टिव कर सकते हैं। EPFO ने यह नया फीचर गलतियों को कम करने और यूजर्स के एक्सपीरियंस को बेहतर करने के उद्देश्य से लाया है. अभी तक UAN जनरेशन मुख्य रूप से नौकरी देने वाली कंपनियां के द्वारा किया जाता था। व्यक्तिगत विवरण जैसे पिता का नाम या मोबाइल नंबर में गलतियां आम थीं। कई मामलों में कंपनियां कर्मचारियों के साथ UAN की जानकारी तक शेयर नहीं करती थी.इससे UAN एक्टीवेशन में देरी होती थी. एक्टीवेशन के लिए आधार OTP का इस्तेमाल करके एक अलग कदम उठाना आवश्यक था, जिससे भ्रम और बढ़ गया था। अब EPFO एम्पलाई को UMANG ऐप के माध्यम से फेस ऑथेंटिकेशन के जरिए सीधे अपना UAN जनरेट और एक्टिव करने का फीचर शुरू कर दिया है. फेस ऑथेंटिकेशन के माध्यम से नया UAN प्रोसेसअब एम्पलाई और कंपनियां UMANG ऐप और AadhaarFaceRD ऐप का इस्तेमाल करके UAN जनरेट कर सकते हैं।
- दोनों में से किसी ऐप को प्ले स्टोर या ऐप स्टोर से डाउनलोड करें.
- अब ऐप को ओपन करें और UAN सर्विस में जाकर 'UAN अलॉटमेंट और एक्टीवेशन' को क्लिक करें.
- आधार नंबर और आधार से जुड़ा मोबाइल नंबर डालें.
- अब टर्म एंड कंडीशन को एक्सेप्ट करके OTP से वैरिफाई करें.
- डिवाइस के कैमरे का इस्तेमाल करके एक लाइव फोटो खींचें।
- अब जानकारी आधार रिकॉर्ड्स से मेल खाने पर UAN जनरेट हो जाता है और SMS के माध्यम से भी जानकारी मिल जाएगी.
- UAN अपने आप एक्टिव हो जाएगा और e-UAN कार्ड तुरंत डाउनलोड कर सकते हैं.
You may also like
ओडिशा में पति ने पत्नी के शव को 80 किलोमीटर तक कंधे पर उठाकर चलाया
शादी के बाद की चुनौतियाँ: परिवार की उम्मीदें और जिम्मेदारियाँ
अमेरिका व चीन की तनातनी से शिखर पर पहुंचा सोना, चांदी की भी बढ़ी चमक
दिल्ली में प्रेमिका की हत्या: आरोपी ने शव को फ्रीज में छिपाया
जेनसोल इंजीनियरिंग में हर रोज लग रहा लोअर सर्किट, निदेशक के इस्तीफे के बाद 5% की गिरावट, 1 साल में 85% टूट चुका स्टॉक