नई दिल्ली: इस समय निवेश के रिटर्न की बात करें तो क्रिप्टोकरेंसी, खासकर बिटकॉइन, बाकी सभी ऑप्शन्स से आगे निकल रही है. पिछले एक साल में बिटकॉइन ने निवेशकों को 60% से ज्यादा रिटर्न दिया है. इसका मतलब अगर आपने एक साल पहले इसमें 1 लाख रुपये लगाए होते, तो आज आपको करीब 60 हजार रुपये का फायदा हो चुका होता. सिर्फ एक महीने की बात करें तो भी इसमें 16% से ज्यादा की बढ़त देखी गई है. आज बिटकॉइन की कीमत करीब 1.10 लाख डॉलर यानी 94 लाख रुपये के आसपास है, जो इसे दुनिया की सबसे महंगी क्रिप्टोकरेंसी बनाती है. रिलायंस और अडानी ग्रुप वहीं दूसरी तरफ देश की बड़ी कंपनियों के शेयर जैसे रिलायंस और अडानी ग्रुप की हालत उतनी अच्छी नहीं रही. रिलायंस ने पिछले एक महीने में 4% का रिटर्न जरूर दिया, लेकिन पूरे साल के हिसाब से इसमें करीब 3% का नुकसान हुआ है. अडानी इंटरप्राइजेज ने एक महीने में तो 7% का फायदा दिया, लेकिन पूरे साल में इसने 23% का नुकसान कराया. अडानी पावर, अडानी ग्रीन, अडानी पोर्ट और अडानी टोटल गैस – इन सभी कंपनियों के शेयरों का सालाना रिटर्न नेगेटिव रहा है, यानी इनमें निवेश करने वालों को नुकसान ही हुआ है. बिटकॉइन कुल मिलाकर देखा जाए तो बिटकॉइन ने इस समय निवेश के मामले में रिलायंस और अडानी जैसे बड़े नामों को भी पीछे छोड़ दिया है, और निवेशकों को सबसे ज्यादा फायदा क्रिप्टोकरेंसी से ही हुआ है.
You may also like
कमर्शियल प्रॉपर्टी बाजार में रौनक, बेंगलुरु, मुंबई, पुणे बने निवेश के हॉटस्पॉट
राज्यपाल हरिभाऊ बागड़े से हनुमान बेनीवाल ने की मुलाक़ात बोले - 'मेरे फोन की हो रही है जासूसी', सरकार पर लगाए गंभीर आरोप
राजस्थान के इस गांव में कुंवारों की कतार! डिग्री-धारकों की भरमार लेकिन दुल्हन बनने को कोई बेटी तैयार नहीं, जानिए क्या है वजह
जैसलमेर में सरकारी बाबू पर जासूसी का शक, हिरासत में
शेयर बाज़ार की सकारात्मक क्लोजिंग: सेंसेक्स में उछाल, निफ्टी 24,800 के पार