HDFC बैंक ने शनिवार को अपनी Q2FY26 यानी दूसरे तिमाही 30 सितंबर, 2025 तक की तिमाही के आंकड़े जारी किए। बैंक ने साल-दर-साल 15.1% की बढ़त के साथ एवरेज डिपॉजिट* को 27.15 लाख करोड़ रुपये तक पहुंचाया, जो पिछले साल इसी तिमाही में 23.54 लाख करोड़ रुपये था।
एवरेज एडवांस अंडर मैनेजमेंट लगभग 28 लाख करोड़ रुपएसाथ ही, बैंक के औसत उधार*(एवरेज एडवांस अंडर मैनेजमेंट) 27.95 लाख करोड़ रुपये तक पहुंच गए, जो पिछले साल इसी तिमाही में 25.64 लाख करोड़ रुपये थे। इससे साल-दर-साल 9% की बढ़त दिखाई देती है।
क्वार्टर-ऑन-क्वार्टर तुलना में भी एवरेज डिपॉजिट 26.58 लाख करोड़ रुपये से बढ़कर 27.15 लाख करोड़ रुपये हुई, जबकि औसत उधार 27.42 लाख करोड़ रुपये से बढ़कर 27.95 लाख करोड़ रुपये हो गया।
सितंबर तक डिपॉजिट 28.01 लाख करोड़ रुपयेबैंक के पीरियड-एंड आंकड़े भी बढ़त दिखा रहे हैं। 30 सितंबर, 2025 तक डिपॉजिट 28.01 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गई, जो पिछले साल इसी समय 25 लाख करोड़ रुपये और जून 2025 की तिमाही के 27.64 लाख करोड़ रुपये से क्रमशः 12.1% और 1.4% अधिक है। उधार 28.69 लाख करोड़ रुपये पर पहुंचा, जिसमें साल-दर-साल 8.9% और क्वार्टर-ऑन-क्वार्टर 3.1% की वृद्धि दर्ज की गई। इसी दौरान ग्रॉस एडवांस 27.69 लाख करोड़ रुपये रहा, जो साल-दर-साल 9.9% बढ़ा।
डिपॉजिट कंपोजिशन में 8.5% की बढ़तडिपॉजिट कंपोजिशन* की बात करें तो HDFC बैंक की एवरेज CASA (करंट और सेविंग अकाउंट) डिपॉजिट Q2FY26 में साल-दर-साल 8.5% बढ़कर 8.77 लाख करोड़ रुपये हो गई। एवरेज टाइम डिपॉजिट (Time Deposits) 18.36 लाख करोड़ रुपये तक पहुंची, जो 18.6% की बढ़त है। पीरियड-एंड CASA डिपॉजिट 9.5 लाख करोड़ रुपये पर और टाइम डिपॉजिट 18.52 लाख करोड़ रुपये तक पहुंच गई, क्रमशः 7.4% और 14.6% की बढ़ोतरी दर्ज की गई।
शेयर बाजार में शुक्रवार को HDFC बैंक के शेयर BSE पर 964.75 रुपये पर बंद हुए, जो पिछले दिन की तुलना में स्थिर रहे।
एवरेज डिपॉजिट*- एवरेज डिपॉजिट का मतलब बैंक में किसी विशेष समय अवधि के दौरान जमा किए गए पैसे की औसत राशि से होता है।
औसत उधार*- औसत उधार का मतलब बैंक द्वारा किसी समय अवधि में ग्राहकों को दिए गए लोन या क्रेडिट का औसत मूल्य से होता है।
डिपॉजिट कंपोजिशन*- डिपॉजिट कंपोजिशन का मतलब बैंक में जमा कुल राशि किस प्रकार के खाते में जमा है।
एवरेज एडवांस अंडर मैनेजमेंट लगभग 28 लाख करोड़ रुपएसाथ ही, बैंक के औसत उधार*(एवरेज एडवांस अंडर मैनेजमेंट) 27.95 लाख करोड़ रुपये तक पहुंच गए, जो पिछले साल इसी तिमाही में 25.64 लाख करोड़ रुपये थे। इससे साल-दर-साल 9% की बढ़त दिखाई देती है।
क्वार्टर-ऑन-क्वार्टर तुलना में भी एवरेज डिपॉजिट 26.58 लाख करोड़ रुपये से बढ़कर 27.15 लाख करोड़ रुपये हुई, जबकि औसत उधार 27.42 लाख करोड़ रुपये से बढ़कर 27.95 लाख करोड़ रुपये हो गया।
सितंबर तक डिपॉजिट 28.01 लाख करोड़ रुपयेबैंक के पीरियड-एंड आंकड़े भी बढ़त दिखा रहे हैं। 30 सितंबर, 2025 तक डिपॉजिट 28.01 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गई, जो पिछले साल इसी समय 25 लाख करोड़ रुपये और जून 2025 की तिमाही के 27.64 लाख करोड़ रुपये से क्रमशः 12.1% और 1.4% अधिक है। उधार 28.69 लाख करोड़ रुपये पर पहुंचा, जिसमें साल-दर-साल 8.9% और क्वार्टर-ऑन-क्वार्टर 3.1% की वृद्धि दर्ज की गई। इसी दौरान ग्रॉस एडवांस 27.69 लाख करोड़ रुपये रहा, जो साल-दर-साल 9.9% बढ़ा।
डिपॉजिट कंपोजिशन में 8.5% की बढ़तडिपॉजिट कंपोजिशन* की बात करें तो HDFC बैंक की एवरेज CASA (करंट और सेविंग अकाउंट) डिपॉजिट Q2FY26 में साल-दर-साल 8.5% बढ़कर 8.77 लाख करोड़ रुपये हो गई। एवरेज टाइम डिपॉजिट (Time Deposits) 18.36 लाख करोड़ रुपये तक पहुंची, जो 18.6% की बढ़त है। पीरियड-एंड CASA डिपॉजिट 9.5 लाख करोड़ रुपये पर और टाइम डिपॉजिट 18.52 लाख करोड़ रुपये तक पहुंच गई, क्रमशः 7.4% और 14.6% की बढ़ोतरी दर्ज की गई।
शेयर बाजार में शुक्रवार को HDFC बैंक के शेयर BSE पर 964.75 रुपये पर बंद हुए, जो पिछले दिन की तुलना में स्थिर रहे।
एवरेज डिपॉजिट*- एवरेज डिपॉजिट का मतलब बैंक में किसी विशेष समय अवधि के दौरान जमा किए गए पैसे की औसत राशि से होता है।
औसत उधार*- औसत उधार का मतलब बैंक द्वारा किसी समय अवधि में ग्राहकों को दिए गए लोन या क्रेडिट का औसत मूल्य से होता है।
डिपॉजिट कंपोजिशन*- डिपॉजिट कंपोजिशन का मतलब बैंक में जमा कुल राशि किस प्रकार के खाते में जमा है।
You may also like
'कप्तान' रोहित शर्मा का वो सपना जो अब नहीं होगा पूरा, 19 नवंबर, 2023 को टूटकर बिखर गए थे हिटमैन
रोहत शर्मा से छीनी कप्तानी, शुभमन गिल वनडे के नए कप्तान, श्रेयस अय्यर उपकप्तान, ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए टीम इंडिया का ऐलान
Bihar Assembly Election: बिहार विधानसभा चुनाव तारीखों का अगले हफ्ते एलान संभव, जानिए पिछले दो चुनाव में किसे कितनी सीटें मिली थीं?
टेस्ला रोबोट सीख रहा Kung Fu, एलन मस्क ने शेयर किया हैरतअंगेज वीडियो
LIVE Match में हो गया गज़ब! Jomel Warrican ने हवा में बैट उड़ाकर Team India को दे दिया Wicket; देखें VIDEO