नई दिल्ली: एनबीएफसी सेक्टर की लार्जकैप कंपनी Shriram Finance Ltd के स्टॉक में सोमवार को तेज़ी देखने को मिली. स्टॉक में सोमवार को 5 प्रतिशत से ज़्यादा की तेज़ी देखने को मिली, जिससे स्टॉक ने 794.75 रुपये के इंट्राडे हाई लेवल को टच किया. इस तेजी का कारण यह है कि कंपनी ने अपना क्वार्टर रिजल्ट घोषित किया है, जिसमें उसका प्रॉफिट 12 प्रतिशत बढ़ गया. साथ ही एनबीएफसी के एनआईआई में भी 10 प्रतिशत की उछाल देखी गई. कंपनी ने अपने निवेशकों को डिविडेंड देने का भी ऐलान किया है.   
   
   
     
कंपनी का क्वार्टर रिजल्टकंपनी ने सितंबर तिमाही के लिए 2,315 करोड़ रुपये का कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट दर्ज किया, जो कि पिछले साल की समान तिमाही के 2,075 करोड़ रुपये से 11.6% अधिक है. कंपनी का नेट इंटरस्ट इनकम भी सालाना आधार पर 10 प्रतिशत बढ़कर 6,026 करोड़ रुपये हो गया, जबकि पिछले साल की इसी तिमाही में यह 5,464 करोड़ रुपये था.
     
   
   
इसके अलावा कंपनी का नेट इंटरस्ट मार्जिन 8.19% रहा, जो कि विश्लेषकों के 8.20 प्रतिशत के अनुमान के लगभग रहा.
   
   
   
डिविडेंड भी दे रही कंपनीकंपनी ने घोषणा की है कि वह प्रत्येक शेयर पर 4.80 रुपये का अंतरिम डिविडेंड देगी. केवल वे निवेशक जिनके पास 7 नवंबर, 2025 (रिकॉर्ड तिथि) तक कंपनी के शेयर होंगे, उन्हें ही यह डिविडेंड मिलेगा. कंपनी ने यह भी कहा कि इस डिविडेंड का भुगतान पात्र शेयरधारकों को 30 नवंबर, 2025 तक भेज दिया जाएगा.
   
   
   
क्या कह रहे हैं ब्रोकरेजब्रोकरेज फर्म सीएलएसए ने श्रीराम फाइनेंस पर पॉजिटिव रुख बनाए रखते हुए अपनी 'आउटपरफॉर्म' रेटिंग को बरकरार रखा है और 840 रुपये प्रति शेयर का टारगेट प्राइस तय किया है. ब्रोकरेज ने कहा कि कंपनी का मुनाफा उम्मीद से ज़्यादा रहा क्योंकि खराब लोन से जुड़ी लागत कम हुई, एसेट्स अंडर मैनेजमेंट में 16% की मज़बूत सालाना बढ़ोतरी और लोन डिस्ट्रीब्यूशन में 8% की बढ़ोतरी हुई, जो मुख्य रूप से गोल्ड लोन और व्हीकल फाइनेंसिंग से प्रेरित थी. कम उधारी लागत के कारण कंपनी के प्रॉफिट मार्जिन में भी थोड़ा सुधार हुआ, जबकि इसके लोन की क्वालिटी स्थिर रही. सीएलएसए ने यह भी बताया कि कंपनी में जल्द ही नेतृत्व परिवर्तन होगा, और पराग शर्मा नए मैनेजिंग डायरेक्टर और सीईओ का पदभार संभालेंगे.
   
   
   
FII का मनपसंद है ये स्टॉकइस लार्जकैप स्टॉक में सबसे ज़्यादा हिस्सेदारी एफआईआई के पास ही है, जिससे यह स्टॉक एफआईआई का फेवरेट बना हुआ है. ट्रेंडलाइन के मुताबिक, एफआईआई के पास सितंबर 2025 तक कंपनी की 49.6 प्रतिशत की हिस्सेदारी थी.
   
   
   
शेयर परफॉरमेंसकंपनी का स्टॉक मार्केट में 1996 में लिस्ट हुआ था. अपनी लिस्टिंग के दौरान इसकी कीमत 1 रुपये के आसपास थी, वहीं अभी इसका करेंट मार्केट प्राइस 790 रुपये है. पिछले 5 साल में इस स्टॉक ने निवेशकों को 350 प्रतिशत से ज़्यादा का रिटर्न दिया है. स्टॉक का 52 वीक हाई लेवल 794.75 रुपये का है, तो स्टॉक का 52 वीक लो लेवल 493.35 रुपये का है.
   
  
कंपनी का क्वार्टर रिजल्टकंपनी ने सितंबर तिमाही के लिए 2,315 करोड़ रुपये का कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट दर्ज किया, जो कि पिछले साल की समान तिमाही के 2,075 करोड़ रुपये से 11.6% अधिक है. कंपनी का नेट इंटरस्ट इनकम भी सालाना आधार पर 10 प्रतिशत बढ़कर 6,026 करोड़ रुपये हो गया, जबकि पिछले साल की इसी तिमाही में यह 5,464 करोड़ रुपये था.
इसके अलावा कंपनी का नेट इंटरस्ट मार्जिन 8.19% रहा, जो कि विश्लेषकों के 8.20 प्रतिशत के अनुमान के लगभग रहा.
डिविडेंड भी दे रही कंपनीकंपनी ने घोषणा की है कि वह प्रत्येक शेयर पर 4.80 रुपये का अंतरिम डिविडेंड देगी. केवल वे निवेशक जिनके पास 7 नवंबर, 2025 (रिकॉर्ड तिथि) तक कंपनी के शेयर होंगे, उन्हें ही यह डिविडेंड मिलेगा. कंपनी ने यह भी कहा कि इस डिविडेंड का भुगतान पात्र शेयरधारकों को 30 नवंबर, 2025 तक भेज दिया जाएगा.
क्या कह रहे हैं ब्रोकरेजब्रोकरेज फर्म सीएलएसए ने श्रीराम फाइनेंस पर पॉजिटिव रुख बनाए रखते हुए अपनी 'आउटपरफॉर्म' रेटिंग को बरकरार रखा है और 840 रुपये प्रति शेयर का टारगेट प्राइस तय किया है. ब्रोकरेज ने कहा कि कंपनी का मुनाफा उम्मीद से ज़्यादा रहा क्योंकि खराब लोन से जुड़ी लागत कम हुई, एसेट्स अंडर मैनेजमेंट में 16% की मज़बूत सालाना बढ़ोतरी और लोन डिस्ट्रीब्यूशन में 8% की बढ़ोतरी हुई, जो मुख्य रूप से गोल्ड लोन और व्हीकल फाइनेंसिंग से प्रेरित थी. कम उधारी लागत के कारण कंपनी के प्रॉफिट मार्जिन में भी थोड़ा सुधार हुआ, जबकि इसके लोन की क्वालिटी स्थिर रही. सीएलएसए ने यह भी बताया कि कंपनी में जल्द ही नेतृत्व परिवर्तन होगा, और पराग शर्मा नए मैनेजिंग डायरेक्टर और सीईओ का पदभार संभालेंगे.
FII का मनपसंद है ये स्टॉकइस लार्जकैप स्टॉक में सबसे ज़्यादा हिस्सेदारी एफआईआई के पास ही है, जिससे यह स्टॉक एफआईआई का फेवरेट बना हुआ है. ट्रेंडलाइन के मुताबिक, एफआईआई के पास सितंबर 2025 तक कंपनी की 49.6 प्रतिशत की हिस्सेदारी थी.
शेयर परफॉरमेंसकंपनी का स्टॉक मार्केट में 1996 में लिस्ट हुआ था. अपनी लिस्टिंग के दौरान इसकी कीमत 1 रुपये के आसपास थी, वहीं अभी इसका करेंट मार्केट प्राइस 790 रुपये है. पिछले 5 साल में इस स्टॉक ने निवेशकों को 350 प्रतिशत से ज़्यादा का रिटर्न दिया है. स्टॉक का 52 वीक हाई लेवल 794.75 रुपये का है, तो स्टॉक का 52 वीक लो लेवल 493.35 रुपये का है.
You may also like

PM Kisan Yojana: इन तीन कारणों से अटक सकती है योजना की 21वीं किस्त, जान लें आप

पेट फाड़ा, आंते बाहर, उंगलियां' तक काट डालीं… कानपुर में 22 साल के लॉ स्टूडेंट पर चापड़ से हमला

Bihar Elections 2025: पहली बार चुनाव प्रचार में उतरे लालू, कहा-14 नवंबर को बिहार में बदल जाएगी सरकार, तेजस्वी होंगे सीएम

बच्ची के मजेदार प्रैंक पर रिएक्शन ने जीते दिल

Traffic Advisory: कोलकाता के इन रास्तों से आज संभलकर गुजरें, लग सकता है ट्रैफिक जाम, SIR के विरोध में ममता बनर्जी निकालेंगी मार्च




