नई दिल्ली: देश भर में लाखों यात्री हर दिन ट्रेन से सफर करते है. रेलवे का नियम आज यानी 1 मई 2025 से बदल गया है. अगर आप भी अक्सर रेलवे से सफर करते है तो ये खबर आपके लिए जानना जरूरी है. देश भर के लोग हर दिन रेलवे से सफर करते है. ऐसे में कई लोगों का ट्रेन टिकट कंफर्म नहीं होता है तो उन्हें वेटिंग टिकट मिल जाती है. अब तक वेटिंग टिकट वाले यात्री एसी या स्लीपर कोच में आराम से सफर कर लेते थे. लेकिन अब ऐसा आप नहीं कर पाएंगे. वेटिंग टिकटआज 1 मई 2025 से रेलवे का नियम बदल गया है. वेटिंग लिस्ट वाले यात्री अब स्लीपर या एसी कोच में यात्रा नहीं कर पाएंगे, बल्कि उन्हें जनरल कोच में यात्रा करनी होगी. क्यों बदला गया नियमरेलवे ने ऐसा कदम इसलिए उठाया है क्योंकि वेटिंग टिकट होने के बावजूद भी कुछ यात्री सफर करने के लिए एसी और स्लीपर में कोच में बैठ जाते हैं. जिसके वजह से जिन यात्रियों के पास कन्फर्म टिकट होता है उन्हें सीट नहीं मिलती थी और वो पूरे सफर के दौरान खड़े होकर काफी दिक्कतों के साथ सफर करते थे. एडवांस रिजर्वेशन पीरियडएडवांस रिजर्वेशन पीरियड के दिन भी घटा दिए गए है. एडवांस रिजर्वेशन पीरियड को 120 दिन से घटाकर 60 दिन कर दिया गया है. रिफंड राशिटिकट रद्द करने पर रिफंड राशि अब दो दिनों में मिल जाएगी.
You may also like
73 वर्षीय बुजुर्ग के साथ डेट, 24 साल की गर्लफ्रेंड ने बना ली 67 करोड़ रुपये की संपत्ति, कैसे किया यह सब?
समय के साथ भारतीय सिनेमा में बढ़ेगा टेक्नोलॉजी का समावेश : इजरायली एक्टर अकी अवनी
वेव्स 2025 : सूट-बूट में सजे सितारों के बीच सादगी भरे अंदाज में खास दिखे रजनीकांत-चिरंजीवी
हिंदुओं को धोखा दे रहे राहुल गांधी : आचार्य प्रमोद कृष्णम
नारनौल के महर्षि च्यवन मेडिकल कॉलेज में ओपीडी शुरू