अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के टैरिफ का असर केवल अमेरिका पर ही नहीं बल्कि दुनिया भर के शेयर बाजारों पर दिखाई दे रहा है. इस ट्रेड वॉर का सबसे बड़ा झटका डोनाल्ड ट्रंप के प्रशासन में काम कर रहे एलन मस्क को लगा. वे 300 अरब डॉलर के क्लब से बाहर निकल गए हैं. इसके अलावा टॉप अमीरों में शामिल वारेन बफे, बर्नार्ड अर्नाल्ड, बिल गेट्स से लेकर अडानी और अंबानी की संपत्ति पर भी ब्लैक मंडे का तगड़ा झटका दिखाई दिया. एलन मस्क का टूटा सपनाइस साल की शुरुआत से पहले एलन मस्क की संपत्ति 400 अरब के करीब पहुंच गई थी, जिसके बाद यह कहा जा रहा था कि वह 500 अरब डॉलर संपत्ति के मालिक होंगे. हालांकि साल 2025 एलन मस्क के लिए अच्छा साबित नहीं हुआ है साल की शुरुआत से लेकर अब तक उन्होंने इतनी दौलत गवा दी है जितनी कई रईसों की कुल दौलत भी नहीं है. सोमवार को दुनिया भर के शेयर बाजारों में आई तबाही से एलन मस्क की संपत्ति भी बच नहीं. सोमवार को एलन मस्क की नेटवर्क में 4.39 अरब डॉलर की गिरावट दर्ज हुई. इस साल की शुरुआत से लेकर अब तक मस्क 135 अरब डॉलर संपत्ति गंवा चुके हैं. इतनी बड़ी गिरावट के बाद भी मस्क 298 अरब डॉलर अभी भी दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति बने हुए हैं. दिग्गज निवेशक वॉरेन बफे की नेट वर्थ में लगी सेंधब्लैक मंडे की चपेट से वॉरेन बफे भी बच नहीं पाए. उन्हें 1.24 अरब डॉलर का झटका लगा. हालांकि इस साल की शुरुआत से लेकर अब तक उनकी नेटवर्थ में 11.5 अरब डॉलर की वृद्धि हुई है. ब्लूमबर्ग बिलेनियर इंडेक्स के अनुसार दुनिया के दूसरे नंबर के दौलतमंद जेफ बेजोस की संपत्ति में भी इस साल 42.6 अरब डॉलर की सेंध लगी. दुनिया के तीसरे सबसे अमीर मार्क जुकरबर्ग इस साल की शुरुआत से लेकर अब तक 24.5 अरब डॉलर गवा चुके हैं. ये बने सबसे बड़े लूजरब्लैक मंडे के कारण दुनिया भर के शेयर बाजार में हाहाकार मच गया. सोमवार को सबसे ज्यादा दौलत गंवाने वाले रईसों में बर्नार्ड अर्नाल्ट का नाम टॉप पर है. उन्होंने एक ही दिन में 7.56 अरब डॉलर गंवा दिए. अब वे 150 अरब डॉलर के मालिक हैं. अडानी अंबानी को भी लगा झटकाएशिया के सबसे अमीर बिजनेसमैन मुकेश अंबानी को एक दिन में 3.48 अरब डॉलर का नुकसान हुआ जिसके बाद वह अमीरों की सूची में एक पायदान नीचे आ गए. इसके अलावा ब्लैक मंडे की चपेट में आने के कारण अडानी की कंपनियों के शेयर्स में भारी गिरावट दर्ज हुई. इस गिरावट के असर के कारण गौतम अडानी अमीरों की सूची में टॉप 20 से बाहर हो गए. उन्हें एक दिन में 4.26 अरब डॉलर का नुकसान हुआ. इसके बाद वे 70 अरब डॉलर की संपत्ति के साथ 21 वे नंबर पर हैं.
You may also like
श्रीरामपुर मार्केट में कपड़े की दुकान में लगी आग
एलिवेटेड रोड पर थार से स्टंट करना पड़ा महंगा, कटा 38 हजार का चालान, कार भी जब्त, युवक गिरफ्तार
LSG के खिलाफ मैच जीतने के बाद एमएस धोनी ने दिया बड़ा बयान, बताया क्यों मिली टीम को लगातार 5 हार
Jaipur Gold Silver Price: चांदी के दामो में गिरावट तो सोने की कीमतों में नहीं हुआ कोई बदलाव, जानिए क्या है आज के ताजा भाव
Expert Advise: टाटा ग्रुप के इस शेयर को लूट तो, एक्सिस सिक्योरिटीज ने दी है सलाह, 150 रुपये तक बढ़ेगा भाव