Next Story
Newszop

अनिल अंबानी की दोनों कंपनियों के शेयर में लोअर सर्किट, ED के एक्शन के बाद कोई शेयर खरीदार नहीं!

Send Push
अनिल अंबानी की कंपनी रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर और रिलायंस पावर के शेयरों में बीते दो दिन में 10% की गिरावट देखने को मिली. आज दोनों कंपनियों के स्टॉक 5% के लोअर सर्किट के साथ बंद हुए. यह गिरावट प्रवर्तन निदेशालय (ED) की उस कार्रवाई के बाद आई, जिसमें अनिल अंबानी से जुड़े 40 से 50 परिसरों पर तलाशी ली गई.



ED की यह कार्रवाई 3,000 करोड़ रुपए के यस बैंक लोन फ्रॉड से जुड़ी मनी लॉन्ड्रिंग जांच के तहत की है. एजेंसी के मुताबिक, 2017 से 2019 के बीच दिए गए लोन कथित तौर पर शेल कंपनियों और ग्रुप की अन्य यूनिट्स में डायवर्ट किए गए. इस मामले की जांच मनी लॉन्ड्रिंग ऐंगल से की जा रही है और इसी लिए अनिल अंबानी से जुड़े बिजनेस नेटवर्क को खंगाला गया.



ED के एक्शन के बाद कोई शेयर खरीदार नहीं

प्रवर्तन निदेशालय की छापेमारी की खबर सामने आने के बाद अनिल अंबानी की कंपनियों में निवेशकों का भरोसा डगमगा गया है. निगेटिव खबरों के चलते बाजार में डर का माहौल बन गया, जिसका असर सीधे तौर पर शेयरों पर दिखा. शुक्रवार को रिलायंस पावर और रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर दोनों के स्टॉक्स लोअर सर्किट पर बंद हुए, यानी पूरे दिन कोई खरीदार नहीं मिला. निवेशकों ने इन शेयरों से दूरी बनाना शुरू कर दिया है, जिससे लगातार दूसरे दिन भारी गिरावट दर्ज की गई.



पिछले 1 महीने में 15.52% गिर चुका है रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर का शेयर

आज रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर का शेयर 5.00% के लोअर सर्किट के साथ 341.85 के स्तर पर बंद हुआ. बीते 5 दिन में इस शेयर में 11.89% की गिरावट देखने को मिली है. वहीं, पिछले 6 महीने में यह शेयर 15.52% गिर चुका है. हालांकि, पिछले 6 महीने की बात करें तो रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर के शेयर ने 36.93% का पॉजिटिव रिटर्न दिया है. इसके साथ ही पिछले 1 साल में इस शेयर ने 78.25% का पॉजिटिव रिटर्न दिया है.



पिछले 1 महीने में 14.94% गिर चुका है रिलायंस पावर का शेयर

आज रिलायंस पावर का शेयर 5.00% के लोअर सर्किट के साथ 56.78 रुपए के स्तर पर बंद हुआ. पिछले 5 दिन में इस शेयर में भी 11.67% की गिरावट देखने को मिली है. पिछले 6 महीने की बात करें तो रिलायंस पावर के शेयर में 14.94% की गिरावट देखने को मिली है. हालांकि, पिछले 6 महीने में रिलायंस पावर ने 54.67% का पॉजिटिव रिटर्न दिया है. बीते एक साल में भी रिलायंस पावर से 91.24% का शानदार रिटर्न दिया है.



अनिल अंबानी की रिलायंस कम्युनिकेशंस पर भी ₹14,000 करोड़ से ज्यादा के लोन फ्रॉड का आरोप

अनिल अंबानी की कंपनी रिलायंस कम्युनिकेशंस लिमिटेड (RCom) पर ₹14,000 करोड़ से ज्यादा के लोन फ्रॉड का आरोप है. वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी ने संसद में इस बात की पुष्टि की थी. वहीं, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने रिलायंस कम्युनिकेशंस और इसके प्रमोटर अनिल अंबानी को RBI के दिशानिर्देशों के अनुसार 'धोखेबाज' घोषित किया है. SBI ने यह रिपोर्ट भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) को सौंपी है और अब CBI में शिकायत दर्ज कराने की तैयारी कर रहा है.



Loving Newspoint? Download the app now