रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया यानी RBI ने एक अहम फैसला लिया है ताकि डिजिटल बैंकिंग को और ज्यादा सुरक्षित और भरोसेमंद बनाया जा सके. अब सभी बैंक अपनी नेट बैंकिंग सर्विस को '.bank.in' डोमेन पर शिफ्ट करेंगे. यानि आपको जल्द ही बैंक की वेबसाइट '.com' या '.in' की बजाय '.bank.in' पर देखने को मिलेगी. बैंकों को यह बदलाव 31 अक्टूबर 2025 तक लागू करना जरूरी है.7 फरवरी 2025 को RBI ने इस प्लान का ऐलान किया था, जिसमें बताया गया कि 'bank.in' और आगे चलकर 'fin.in' जैसे डोमेन के जरिए पूरे फाइनेंस सेक्टर की डिजिटल पहचान और सुरक्षा मजबूत की जाएगी. डोमेन के टेक्निकल प्रोसेस को IDRBT करेगा हैंडलइस डोमेन के टेक्निकल प्रोसेस को इंस्टीट्यूट फॉर डेवलपमेंट एंड रिसर्च इन बैंकिंग रिसर्च यानी IDRBT हैंडल करेगा, जिसे नेशनल इंटरनेट एक्सचेंज ऑफ इंडिया (NIXI) और मिनिस्ट्री ऑफ इलेक्ट्रॉनिक्स एंड इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी (MeitY) से मंजूरी मिल चुकी है. बैंक इस प्रोसेस को शुरू करने के लिए sahyog@idrbt.ac.in पर संपर्क कर सकते हैं. अगर आप ऑनलाइन बैंकिंग का इस्तेमाल करते हैं, तो जान लें कि आने वाले समय में वेबसाइट एड्रेस में ये बदलाव होने वाला है और हमेशा 'bank.in' डोमेन से ही लॉगइन करें, ताकि आप सुरक्षित रहें. RBI ने ये नया डोमेन क्यों लाया ?RBI को हाल के समय में डिजिटल फ्रॉड और फिशिंग अटैक्स की बढ़ती घटनाएं काफी परेशान कर रही थीं. '.bank.in' डोमेन लाने के पीछे मुख्य उद्देश्य फाइनेंस सेक्टर में साइबर सिक्योरिटी को मजबूत करना, कस्टमर्स को असली बैंकिंग वेबसाइट पहचानने में मदद करना, फेक वेबसाइट, फिशिंग और स्पूफिंग अटैक्स से सुरक्षा देना और डिजिटल बैंकिंग में आम जनता का भरोसा बढ़ाना है. बैंकिंग कस्टमर्स के लिए क्या बदलेगा?बैंक की वेबसाइट खोलते समय आपको .com या .in की जगह .bank.in दिखाई देगा. ब्राउज़र पर ग्रीन सिक्योरिटी लॉक और SSL सर्टिफिकेट भी स्टैंडर्ड होंगे. कोई भी असली बैंक की वेबसाइट ही .bank.in पर मिलेगी, जिससे आप यह पहचान सकेंगे कि आप सही साइट पर हैं या नहीं.
You may also like
पत्नी से तलाक लेकर मालामाल हुआ पति. एक साथ मिलेंगे 66 करोड़. हर साल बीवी देगी 61 लाख रुपए ♩
Pahalgam Terror Attack: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने की सरकार से कड़े कदम उठाने की अपील
सहरसा महानायक बाबू वीर कुंवर सिंह की जयंती समारोह आयोजित
केंद्र ने 4 राज्यों में 14,096 करोड़ रुपये की 17 मेगा इंफ्रा परियोजनाओं को तेजी से आगे बढ़ाने पर दिया ध्यान
पहलगाम आतंकी हमले पर फूटा सलमान खान का गुस्सा, बोले- 'एक भी मासूम को मारना पूरी कायनात को मारने के बराबर'