केंद्र सरकार ने दिवाली से पहले लोगों को काफी बड़ी राहत दी है. सरकार ने 12 प्रतिशत और 28 प्रतिशत के GST स्लैब को पूरी तरह से खत्म कर दिया है. अब केवल दो ही GST स्लैब हैं, जो 5 प्रतिशत और 18 प्रतिशत है. नई GST स्लैब से काफी चीजें अब सस्ती हो जाएंगी. साथ में कारों और बाइकों की कीमत भी 7 से 8 प्रतिशत तक कम हो जाएंगी. इसी बीच अब लोगों के मन में सोने पर GST को लेकर कई सवाल आ रहे हैं. फेस्टिव सीजन से पहले कई लोगों द्वारा उम्मीद की जा रही थी सरकार सोने पर भी GST को कम कर देगी. ऐसे में आइए जानते हैं नई GST स्लैब से सोने की कीमतों पर क्या असर पड़ने वाला है.
सोने पर GSTआपको बता दें कि सरकार ने सोने पर लगने वाली 3 प्रतिशत GST में कोई भी बदलाव नहीं किया है. ऐसे में लोगों को पहले की ही तरह सोने पर 3 प्रतिशत का GST देना होगा. वहीं मेकिंग चार्जिस पर 5 प्रतिशत का GST जारी रहेगा.
आज सोने का भावआज के सोने के भाव की बात करें तो आज 24 कैरेट के 10 ग्राम सोने की कीमत 1,05,575 रुपये है. वहीं 22 कैरेट के 10 ग्राम सोने की कीमत 1,03,321 रुपये है. कल के मुकाबले आज सोने की कीमत में गिरावट आई है. कल 24 कैरेट सोने की कीमत 1,06,021 रुपये थी. वहीं 22 कैरेट सोने की कीमत कल 98,100 रुपये थी.
10 ग्राम सोना खरीदने पर कितने रुपये GSTअगर आप 10 ग्राम सोना खरीद रहे हैं, तो 24 कैरेट सोने की कीमत आज 1,05,575 रुपये हैं. ऐसे में आपको 3,167 रुपये GST के देने होंगे.
सोने पर GSTआपको बता दें कि सरकार ने सोने पर लगने वाली 3 प्रतिशत GST में कोई भी बदलाव नहीं किया है. ऐसे में लोगों को पहले की ही तरह सोने पर 3 प्रतिशत का GST देना होगा. वहीं मेकिंग चार्जिस पर 5 प्रतिशत का GST जारी रहेगा.
आज सोने का भावआज के सोने के भाव की बात करें तो आज 24 कैरेट के 10 ग्राम सोने की कीमत 1,05,575 रुपये है. वहीं 22 कैरेट के 10 ग्राम सोने की कीमत 1,03,321 रुपये है. कल के मुकाबले आज सोने की कीमत में गिरावट आई है. कल 24 कैरेट सोने की कीमत 1,06,021 रुपये थी. वहीं 22 कैरेट सोने की कीमत कल 98,100 रुपये थी.
10 ग्राम सोना खरीदने पर कितने रुपये GSTअगर आप 10 ग्राम सोना खरीद रहे हैं, तो 24 कैरेट सोने की कीमत आज 1,05,575 रुपये हैं. ऐसे में आपको 3,167 रुपये GST के देने होंगे.
You may also like
GST 2.0 का असर: Hyundai ने दी ग्राहकों को खुशखबरी! i20, NIOS और Aura की कीमतों में हुई बड़ी कटौती
बिग बॉस 19 में डबल एविक्शन: दो कंटेस्टेंट्स होंगे बेघर
दिल्ली एम्स के न्यूरोसर्जरी विभाग ने रचा इतिहास: वैश्विक रैंक 11, एशिया में 2 और भारत में नंबर 1
बिहार: चुनाव मैदान में एनडीए गठबंधन के साथ उतरेगी सुभासपा, ओमप्रकाश राजभर ने बताया प्लान
भाजपा को लोकतांत्रिक मूल्यों पर भरोसा नहीं है : पप्पू यादव