नई दिल्ली: मार्केट कैप के लिहाज से देश की चौथी सबसे बड़ी आईटी कंपनी विप्रो 17 जुलाई दिन गुरुवार को फाइनेंशियल ईयर 2026 का जून क्वार्टर रिजल्ट जारी करेगी। उम्मीद की जा रही कि इस बार के जून क्वार्टर में कंपनी का रेवेन्यू ग्रोथ नरम रह सकता है। जिसकी प्रमुख वजह यूरोप जैसे मार्केट से कमजोर डिमांड और क्लाइंट बजट में चुनौती है। ब्रोकरेज उम्मीद कर रहे हैं कि जून क्वार्टर में लागत कंट्रोल और करेंसी टेलविंड्स की वजह से कंपनी का मार्जिन स्थिर रह सकता है।
PAT अनुमानएलरा कैपिटल ने अनुमान दिया है कि जून क्वार्टर में उनका एडजेस्टेड प्रॉफिट आफ्टर टैक्स यानी PAT 3351 करोड़ रुपए के लेवल पर रिपोर्ट हो सकता है जो सालाना आधार पर 10.3% की बढ़त और क्वार्टर आधार पर 6.6% की बढ़त को दिखा रहा है।
जेएम फाइनेंशियल ने जून क्वार्टर में 3,350 करोड़ रुपए का PAT अनुमान दिया है। जो सालाना आधार पर 11.6% की बढ़त लेकिन क्वार्टर आधार पर 6.1% की गिरावट का अनुमान दिया है।
कोटक ने जून क्वार्टर में 3309 करोड़ रुपए का प्रॉफिट आफ्टर टैक्स का अनुमान दिया है जो देखा जाए तो सालाना आधार पर 10.2% की ग्रोथ और तिमाही आधार पर 7.3% की गिरावट को दिखा रहा है।
एचएसबीसी ब्रोकरेज ने कहा है कि जून क्वार्टर में विप्रो कंपनी का प्रॉफिट आफ्टर टैक्स 3161 करोड़ रुपए पर रह सकता है जो क्वार्टर आधार पर 11.4% की ग्रोथ और सालाना आधार पर 5.3% की बढ़त को दिखा रहा है।
Revenue अनुमानएलरा कैपिटल ने अनुमान दिया है कि जून क्वार्टर में विप्रो कंपनी का रेवेन्यू 22,015 करोड़ रुपए रह सकता है। जो सालाना आधार पर 0.2% की ग्रोथ और क्वार्टर आधार पर 2.2% की गिरावट को दिखा रहा है।
जेएम फाइनेंशियल ने 22,358 करोड़ रुपए का रेवेन्यू अनुमान देते हुए सालाना आधार पर 1.8% की बढ़त और क्वार्टर आधार पर 0.6% की गिरावट को दिखा रहा है।
कोटक ब्रोकरेज ने जून क्वार्टर में 21911 करोड़ रुपए का रेवेन्यू अनुमान दिया है जो सालाना आधार पर 0.2% की मामूली बढ़त और क्वार्टर आधार पर 2.4% की गिरावट को दिखा रहा है
Ebit का अनुमानऑपरेटिंग प्रॉफिट यानी कि Ebit जून क्वार्टर में सालाना आधार पर स्थिर बना रह सकता है। हालांकि तिमाही आधार पर इस में नेगेटिव रहने या फिर सपाट प्रदर्शन की उम्मीद है।
एलरा कैपिटल ब्रोकरेज का अनुमान है कि इस बार के जून क्वार्टर में 3781 करोड़ रुपए रह सकता है जो सालाना आधार पर 4.8% की बढ़त और क्वार्टर आधार पर 3.3% की गिरावट को दिखा रहा है
एचएसबीसी ब्रोकरेज में जून क्वार्टर में Ebit के तौर पर 3,702 करोड़ रुपए रहने का अनुमान दिया है जो सालाना आधार पर 2.1% की बढ़त और क्वार्टर आधार पर 4.7% की गिरावट की संभावना है।
जेएम फाइनेंशियल उम्मीद कर रहा है कि जून क्वार्टर में विप्रो कंपनी का Ebit करीब 3,719 करोड़ रह सकता है। जो सालाना आधार पर 2.5% की बढ़त और क्वार्टर आधार पर 4.3% की गिरावट की ओर इशारा कर रहा है।
(ये एक्सपर्ट/ ब्रोकरेज के निजी सुझाव/ विचार हैं. ये इकोनॉमिक टाइम्स के विचारों को नहीं दर्शाते हैं. किसी भी फंड/ शेयर में निवेश करने से पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर की राय जरूर लें.)
PAT अनुमानएलरा कैपिटल ने अनुमान दिया है कि जून क्वार्टर में उनका एडजेस्टेड प्रॉफिट आफ्टर टैक्स यानी PAT 3351 करोड़ रुपए के लेवल पर रिपोर्ट हो सकता है जो सालाना आधार पर 10.3% की बढ़त और क्वार्टर आधार पर 6.6% की बढ़त को दिखा रहा है।
जेएम फाइनेंशियल ने जून क्वार्टर में 3,350 करोड़ रुपए का PAT अनुमान दिया है। जो सालाना आधार पर 11.6% की बढ़त लेकिन क्वार्टर आधार पर 6.1% की गिरावट का अनुमान दिया है।
कोटक ने जून क्वार्टर में 3309 करोड़ रुपए का प्रॉफिट आफ्टर टैक्स का अनुमान दिया है जो देखा जाए तो सालाना आधार पर 10.2% की ग्रोथ और तिमाही आधार पर 7.3% की गिरावट को दिखा रहा है।
एचएसबीसी ब्रोकरेज ने कहा है कि जून क्वार्टर में विप्रो कंपनी का प्रॉफिट आफ्टर टैक्स 3161 करोड़ रुपए पर रह सकता है जो क्वार्टर आधार पर 11.4% की ग्रोथ और सालाना आधार पर 5.3% की बढ़त को दिखा रहा है।
Revenue अनुमानएलरा कैपिटल ने अनुमान दिया है कि जून क्वार्टर में विप्रो कंपनी का रेवेन्यू 22,015 करोड़ रुपए रह सकता है। जो सालाना आधार पर 0.2% की ग्रोथ और क्वार्टर आधार पर 2.2% की गिरावट को दिखा रहा है।
जेएम फाइनेंशियल ने 22,358 करोड़ रुपए का रेवेन्यू अनुमान देते हुए सालाना आधार पर 1.8% की बढ़त और क्वार्टर आधार पर 0.6% की गिरावट को दिखा रहा है।
कोटक ब्रोकरेज ने जून क्वार्टर में 21911 करोड़ रुपए का रेवेन्यू अनुमान दिया है जो सालाना आधार पर 0.2% की मामूली बढ़त और क्वार्टर आधार पर 2.4% की गिरावट को दिखा रहा है
Ebit का अनुमानऑपरेटिंग प्रॉफिट यानी कि Ebit जून क्वार्टर में सालाना आधार पर स्थिर बना रह सकता है। हालांकि तिमाही आधार पर इस में नेगेटिव रहने या फिर सपाट प्रदर्शन की उम्मीद है।
एलरा कैपिटल ब्रोकरेज का अनुमान है कि इस बार के जून क्वार्टर में 3781 करोड़ रुपए रह सकता है जो सालाना आधार पर 4.8% की बढ़त और क्वार्टर आधार पर 3.3% की गिरावट को दिखा रहा है
एचएसबीसी ब्रोकरेज में जून क्वार्टर में Ebit के तौर पर 3,702 करोड़ रुपए रहने का अनुमान दिया है जो सालाना आधार पर 2.1% की बढ़त और क्वार्टर आधार पर 4.7% की गिरावट की संभावना है।
जेएम फाइनेंशियल उम्मीद कर रहा है कि जून क्वार्टर में विप्रो कंपनी का Ebit करीब 3,719 करोड़ रह सकता है। जो सालाना आधार पर 2.5% की बढ़त और क्वार्टर आधार पर 4.3% की गिरावट की ओर इशारा कर रहा है।
(ये एक्सपर्ट/ ब्रोकरेज के निजी सुझाव/ विचार हैं. ये इकोनॉमिक टाइम्स के विचारों को नहीं दर्शाते हैं. किसी भी फंड/ शेयर में निवेश करने से पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर की राय जरूर लें.)
You may also like
गांधी परिवार का इंतजार कर रही हैं देश की जेलें : सीएम हिमंता बिस्वा सरमा
बिहार में मतदाता सूची पुनरीक्षण पूरी तरह निष्पक्ष : चुनाव आयोग
बंगालियों की फिक्र तो बंगाल में सीएए लागू करें ममता बनर्जी : हिमंता बिस्वा सरमा
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के सीईओ आशीष चौहान की पुस्तक 'स्थितप्रज्ञ' के मराठी संस्करण का हुआ विमोचन
नहीं पूरी हुई दहेज की मांग तो पति ने हैवानों के हवाले किया पत्नी को, नरक से भाग कर ऐसे बचाई जान