Automobile
Next Story
Newszop

हीरो की न्यू Destini 125 और होंडा Activa 125 में कौन सी स्कूटर बेस्ट! जानें इंजन, पावर और अन्य फीचर्स

Send Push
नई दिल्ली: अगर अगर आप आने वाले फेस्टिवल सीजन में हीरो न्यू डेस्टिनी 125 और होंडा एक्टिवा 125 मॉडल में कौन सी स्कूटर खरीदें? इस बात को लेकर के बहुत अधिक कंफ्यूजन में है तो आज हम आपके इस कंफ्यूजन को दूर कर देंगे जी हां! इस आर्टिकल में हम इन दोनों स्कूटर मॉडल का आपस में तुलना करेंगे और आपको बताएंगे इन दोनों मॉडल में कितना अंतर है. इंजन और पावर जेनरेशनHero New Destini 125 मॉडल में कंपनी की तरफ से 124.6 सीसी का इंजन दिया गया है इस इंजन को चालू करने पर आपको 9 बीएचपी की पावर और 10 एनएम का टार्क जनरेट होगा इसमें सीबीटी गियरबॉक्स दिया गया है. इस मॉडल में 5.3 लीटर का फ्यूल टैंक दिया गया है.जबकि Honda Activa 125 मॉडल की बात करें तो कंपनी की तरफ से इसमें 124 सीसी का इंजन दिया गया है इस इंजन को चालू करने पर आपको 8.19 का बीएचपी पावर जेनरेट होगा वहीं 10.4 एनएम का टार्क जनरेट होगा. इस मॉडल में 5.3 लीटर का फ्यूल टैंक दिया गया है. स्कूटर का वजन हीरो न्यू डेस्टिनी 125 मॉडल का कुल वजन 115 किलो है और एक्टिवा 125 सीसी मॉडल की वजन भी 109 से 110 किलो के बीच में है. ब्रेक और सस्पेंशनहीरो न्यू डेस्टिनी 125 मॉडल में आपको फ्रंट सस्पेंशन में टेलीस्कोपिक फोर्क मिलेगा वही रियर सस्पेंशन में सिंगल कॉइल स्प्रिंग मिलेगा जबकि फ्रंट ब्रेक में आपको ड्रम और डिस्क दोनों का ही ऑप्शन है जबकि रियर ब्रेक में ड्रम दिया जाएगा.एक्टिवा 125 मॉडल की बात करें तो फ्रंट सस्पेंशन में आपको टेलीस्कोपिक फोर्क दिया जाएगा वही रियर सस्पेंशन में सिंगल कॉइल स्प्रिंग दिया जाएगा फ्रंट ब्रेक में डिस्क मिलेगा केवल और रियल ब्रेक में ड्रम मिलेगा. अन्य फीचर्सहीरो न्यू डेस्टिनी 125 मॉडल में आपको एलइडी डीआरएल और एलईडी प्रोजेक्टर वाला हेडलाइट दिया गया है. टेललाइट्स भी एलईडी है. वही टर्न इंडिकेटर मैं आपको हैलोजन मिलेगा. हीरो न्यू डेस्टिनी 125 मॉडल में हजार्ड लाइट नहीं दिया गया है लेकिन कनेक्ट टेक और नेविगेशन दिया गया है इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर की बात करें तो आपको सेमी डिजिटल और फुली डिजिटल दोनों का ही विकल्प दिया जाएगा. बूट लैंप एलइडी दिया गया है साथ ही चार्जिंग पोर्ट ए टाइप का दिया गया है.एक्टिवा 125 मॉडल की बात करें तो इसमें आपको डीआरएल, हेडलाइट, टेललाइट एलईडी वाले दिए गए हैं लेकिन टर्म इंडिकेटर हैलोजन वाला दिया गया है इसके अलावा इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर की बात करें तो एनालॉग और फूली डिजिटल दोनों का ही विकल्प मौजूद है. कीमत हीरो न्यू डेस्टिनी 125 मॉडल की कीमत अभी कंपनी की तरफ से नहीं बताई गई है हालांकि माना जा रहा है कि इस मॉडल की बेस वेरिएंट 80,048 रुपये से शुरू हो सकती है. एक्टिवा 125 मॉडल की प्राइस की बात करें तो यह मॉडल 78,920 रुपये से शुरू होती है और 88,093 रुपये (एक्स-शोरूम) तक जाती है.नोट: ऑटो निर्माता कंपनियां अपने टू व्हीलर/फोर व्हीलर मॉडल की कीमत समय-समय पर बदलती रहती हैं इसलिए टू व्हीलर/फोर व्हीलर खरीदने से पहले उनकी कीमतों की जानकारी डीलरशिप पर जाकर लें. यहां पर दिया गया कीमत इंटरनेट के मदद से लिया गया है.
Loving Newspoint? Download the app now