Automobile
Next Story
Newszop

यामाहा का कमाल; लॉन्च किया Yamaha R15M मॉडल का नया वेरिएंट, कार्बन फाइबर और मैटेलिक ग्रे जैसे विकल्प

Send Push
नई दिल्ली: भारत के बाजार में यामाहा मोटर इंडिया ने अपनी पॉपुलर बाइक मॉडल R15M का नया वेरिएंट लॉन्च कर दिया है. यह बाइक मॉडल नए कार्बन फाइबर ट्रिम के साथ पेश किया गया है. कंपनी ने कार्बन फाइबर पैटर्न के साथ नई ग्राफिक डिजाइन भी दिया है. कंपनी ने अपने इस बाइक मॉडल को ‘कॉल ऑफ ब्लू ब्रांड कैंपेन’ के साथ जोड़ा है.ध्यान रहे यामाहा मोटर इंडिया कंपनी ने R15M के कार्बन फाइबर पैटर्न मॉडल और मैटेलिक ग्रे मॉडल को बाजार में अलग-अलग कीमत पर लॉन्च किया है. इंजन में किसी भी तरह का बदलाव नहींभले ही कंपनी ने R15M का नया वेरिएंट कई सारे नए फीचर के साथ लॉन्च किया है लेकिन मैकेनिकल मोर्चे पर अभी भी यहां पर कुछ भी बदलाव नहीं किया गया है अर्थात आपको इस मॉडल में वही पुराना 155 सीसी का इंजन मिल जाएगा इसे चालू करने पर आपको 14.2 एनएम का टार्क और 18.1 बीएचपी का मैक्सिमम पावर जनरेट होगा. ट्रांसमिशन भी वही पुरानाइस बाइक मॉडल में सिक्स स्पीड का ट्रांसमिशन दिया जाएगा. इसके अलावा आपको मैकेनिकल मोर्चे पर असिस्ट क्लच, क्विक शिफ्टर, स्लिप, ट्रेक्शन कंट्रोल बाइक चलाते समय आपकी परफॉर्मेंस को और अधिक बढ़ाएंगे. नए फीचर भी जोड़े गए बाइक मॉडल के दूसरे फीचर्स पर नजर डालें तो इसमें आपको टर्न बाय टर्न नेवीगेशन के साथ म्यूजिक प्लेबैक और वॉल्यूम कंट्रोल जैसा नया फीचर देखने को मिलेगा यह सारे फंक्शन आपको यामाहा ई कनेक्ट एप पर आसानी से मिल जाएगी बाइक का चालक इन सारे फीचर्स को अपने मोबाइल के जरिए बाइक के साथ जोड़ सकता है. स्विच गियर में अपग्रेडइसके अलावा इस बाइक मॉडल में स्विच गियर को भी अपग्रेड किया गया है इसके अलावा नई डिजाइन वाला एलईडी नंबर प्लेट लाइट भी है. कितनी है कीमत?कीमत की बात करें तो R15M कार्बन फाइबर पैटर्न मॉडल फिलहाल 2.08 लाख रुपए एक्स शोरूम की कीमत पर मिल जाएगा है वहीं दूसरी तरफ अपग्रेड R15M मैटेलिक ग्रे वाला मॉडल आपको 198300 रुपए के एक्स शोरूम पर मिल जाएगा.
Loving Newspoint? Download the app now