Automobile
Next Story
Newszop

ओला बाइक को टक्कर देने के लिए मार्केट में उतरी Revolt RV1, 160 KM की रेंज के साथ मात्र इतने रुपये में करें बुक

Send Push
नई दिल्ली: देश की जानी-मानी इलेक्ट्रिक दोपहिया निर्माता कंपनी रिवोल्ट मोटर्स (Revolt Motors) ने अपनी तीसरी इलेक्ट्रिक बाइक को मार्केट में उतार दिया है. इससे पहले कंपनी ने RV300 और RV400 को मार्केट में उतारा था. यह बाइक भारत की पहली इलेक्ट्रिक कम्यूटर बाइक है, जिसे शहर में चलाने के लिए डिजाइन किया गया है. ओला ने इससे पहले मार्केट में अपनी इलेक्ट्रिक बाइक को लॉन्च किया था. ऐसे में दोनों के बीच जबरदस्त टक्कर देखने को मिलेगी. इतनी कीमत में करें बुकबाइक को कंपनी ने दो ट्रिम में पेश किया है, जो कि RV1 और RV1 प्लस है. कंपनी ने इसकी ऑफिशियल बुकिंग शुरू कर दी है. अगर आप भी इसे बुक करना चाहते है तो आप कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट और रजिस्टर्ड डीलरशिप से महज 499 रुपये की टॉकन मनी के साथ बुक कर सकते हैं. कैसी है बैटरी?आप इस बाइक को दो बैटरी पैक के ऑप्शन के साथ खरीद सकते हैं. पहला ऑप्शन है 2.2kWh बैटरी का, जो 100 किमी की रेंज प्रदान करता है जबकि दूसरी बैटरी जो कि 3.24kWh की है, वो आपको 160 किमी की रेंज प्रदान करती है. हालांकि दोनों ही बैटरी 70 किलोमीटर की टॉप स्पीड दें सकती है. बाइक के फीचर्सअगर बाइक की खास फीचर्स के बारें में बात करें तो आपको 6 इंच का इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, एलईडी हेडलाइट, एलईडी टेल लाइट, एलईडी डीआरएल और एलईडी टर्न इंडिकेटर्स कंपनी द्वारा दिए गए हैं. साथ ही आपको बाइक में रिवर्स मोड और एक लंबी सीट मिल जाती है. कितनी है कीमत?रिवॉल्ट RV1 की एक्स-शोरूम कीमत 74,990 रुपये है, तो वहीं RV1 प्लस की एक्स-शोरूम कीमत 83,790 रुपये हैं.
Loving Newspoint? Download the app now