Automobile
Next Story
Newszop

बटालियन ब्लैक कलर में लॉन्च हुई Royal Enfield Bullet 350, पहले से बेहतर रेट्रो फील के साथ इतनी कीमत में ले आए घर

Send Push
नई दिल्ली: रॉयल एनफील्ड बुलेट 350 देश की जानी-मानी बाइक में से एक है. जो कि हमेशा से लोगों की पसंद और डिमांड में रही है. अगर आप भी इसे पसंद करते है और अपने घर लाने का प्लान कर रहे हैं, तो यह खबर आपके काम की है. दरअसल, कंपनी ने अब इस बाइक में एक नए कलर ऑप्शन 'बटालियन ब्लैक' को जोड़ा है. ऐसे में आइए जानते है कि इसके अलावा बाइक में और क्या कुछ होने वाला है. नए कलर ऑप्शन में किया लॉन्चकंपनी द्वारा बाइक में नए कलर ऑप्शन बटालियन ब्लैक को जोड़ा गया है. जिसके बाद आप इस बाइक को पांच कलर ऑप्शन में अपने घर ला सकते हैं. नए कलर ऑप्शन के अलावा कंपनी ने बाइक में किसी प्रकार को कोई भी बदलाव नहीं किया है. इसका इंजन और डिजाइन सब पहले जैसा ही है. क्या है नया?बाइक की सीट डिजाइन में बदलाव देखा जा सकता है, जो कि पिछले जनरेशन की बुलेट बाइक में देखा गया था. इस बटालियन ब्लैक में सीट की ऊंचाई कम है और साथ ही राइडर के लिए लंबर सपोर्ट भी बाइक मे मिल जाता है. यह रेट्रो सीट डिजाइन 1989 में लॉन्च की गई 500 सीसी के बुलेट की याद दिलाता है. कैसा है इंजन?आपको इस बाइक में 349 सीसी का एयर-कूल्ड इंजन कंपनी द्वारा दिया गया है. जो कि 20.2bhp की पावर और 27Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. साथ ही इसे 5-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है. क्या है कीमत?कंपनी ने इसके मिलिट्री रेड और मिलिट्री ब्लैक की शुरूआती एक्स-शोरूम कीमत 1,73,562 रुपये तय की है. वहीं बटालियन ब्लैक आपको 1,74,875 रुपये में मिल जाता है.
Loving Newspoint? Download the app now