कार निर्माता कंपनी हुंडई मोटर इंडिया ने इस समय अपनी एक पॉपुलर ईवी पर भारी डिस्काउंट शुरू किया है. इस डिस्काउंट के तहत आप हुंडई की काफी पॉपुलर ईवी एसयूवी को पूरे 4 लाख रुपये कम में खरीद सकते हैं. इस ईवी का नाम हुंडई Ioniq 5 है. हुंडई द्वारा ये डिस्काउंट स्टॉक क्लीयर करने के चलते लाया गया है. ऐसे में अगर आप भी ईवी खरीदने का प्लान बना रहे हैं, तो ये समय खरीदने के लिए बेस्ट है. कितनी है हुंडई Ioniq 5 की कीमतहुंडई Ioniq 5 को साल 2023 में जनवरी के महीने में पेश किया गया था. इस कार की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 44.95 लाख रुपये है. वहीं कार के टॉप वेरिएंट की कीमत 46.05 लाख रुपये है. हुंडई Ioniq 5 के फीचर्स और सेफ्टीहुंडई Ioniq 5 ईवी कंपनी की काफी खास कार है. इस कार में आपको कई स्मार्ट और एडवांस फीचर्स मिलने वाले हैं. इसमें 12.3-इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, पैनोरमिक सनरूफ, वेंटीलेटेड फ्रंट सीटें जैसे कई फीचर्स आपको मिलेंगे. वहीं सेफ्टी के मामले में भी यह कार बेहतरी है. इसमें आपको 6-एयरबैग, 360-डिग्री कैमरा और एडवांस्ड ड्राइवर अस्सिटेंट सिस्टम (ADAS) जैसे फीचर्स मिलेंगे. कार का इंटीरियर भी काफी खास है, जो देखने में लग्जरी लगता है. हुंडई Ioniq 5 बैटरीहुंडई Ioniq 5 में 72.6kWh की बैटरी दी गई है, जो सिंगल चार्ज पर 631 किमी तक की रेंज कवर कर सकती है. यह 217 bhp की पावर और 350 Nm का टॉर्क जनरेट करती है. हुंडई Ioniq 5 महज 21 मिनट में 80% तक चार्ज हो जाती है.
You may also like
'उम्मीद है हम सब आज रात सुरक्षित रहें', लॉस एंजेलिस के जंगल में भड़की आग, Priyanka Chopra ने शेयर किया वीडियो ⁃⁃
Samsung Galaxy A56 vs. Galaxy A36: Which Midrange Galaxy is Worth Your Money in 2025?
राम रहीम से भी ज्यादा पाखंडी है ये सफेद चोला वाला बाबा, 500 लोगों को बना चुका है नपुंसक, महिलाओं के साथ ⁃⁃
Rajasthan: भजनलाल सरकार हर तीन महीने में युवाओं को देगी ये तोहफा, सीएम ने बताया दिया है ये प्लान
प्रॉपर्टी खरीदने के नियम: रजिस्ट्री से अधिक महत्वपूर्ण दस्तावेज़