Automobile
Next Story
Newszop

किसे खरीदना होगा बेहतर, Hyundai Alcazar Facelift या फिर Tata Safari, देखें फीचर्स समेत सारी डिटेल्स

Send Push
नई दिल्ली: हुंडई अल्काज़ार को अभी हाल ही में कंपनी ने मार्केट में लॉन्च किया है. इस नए अवतार में बाहर और अंदर की तरफ कई तरह के बदलाव कंपनी द्वारा किए गए हैं. मार्केट में पहले से ही कई एसयूवी मौजूद थी, जिनमें से एक है टाटा सफारी. ऐसे में आइए दोनों गाड़ियों के बीच एक तुलनात्मक अध्यन करते हैं और जानते हैं कि किसे खरीदना बेहतर होगा. कैसा है इंजन?हुंडई अल्काज़ार 2024 में आपको 1.5 लीटर का टर्बो-पेट्रोल और डीजल दोनों इंजन का ऑप्शन मिलता है. दूसरी तरफ टाटा सफारी केवल 2 लीटर के डीजन में ही आती है. हालांकि नई अल्काजार के पेट्रोल और डीजल दोनों इंजन की तुलना में टाटा सफारी में पावर एडवांटेज ज्यादा मिलता है. क्योंकि सफारी में 54ps की पावर का पावरफुल इंजन है, जो कि 100Nm से ज्यादा का टॉर्क पैदा करता है. साथ ही दोनों गाड़ियों में आपको 6 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन मिल जाता है. कैसे हैं फीचर्स?टाटा सफारी में आपको 12.3 इंच का टचस्क्रीन मिलता है, जो कि वायरलैस एंड्रॉयड ऑटो और एपल कारप्ले को सपोर्ट करता है. दूसरी तरफ अल्काजार में आपको वायर्ड एंड्रॉइड ऑटो और ऐप्पल कारप्ले सपोर्ट के साथ 10.25-इंच का टचस्क्रीन मिलता है. दोनों ही गाड़ियों में शानदार सुविधाएं कंपनी द्वारा दी गई है, जैसे 10.25-इंच का डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, डुअल-ज़ोन एसी, एक पैनोरमिक सनरूफ और रियर विंडो सनशेड. दोनों गाड़ियों में सेफ्टी फीचर्स की बात करें तो कंपनी ने 6 एयरबैग, ब्लाइंड व्यू मॉनिटरिंग वाला 360-डिग्री कैमरा, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम जैसे फीचर्स दिए हैं. कीमत में है कितना फर्क?एक तरफ हुंडई अल्काज़ार फेसलिफ्ट की एक्स-शोरूम कीमत कंपनी ने 14.99 लाख रुपये से लेकर 21.25 लाख रुपये तक तय की है. वहीं टाटा सफारी आपको 16.19 लाख से 27.34 लाख रुपये की कीमत में मिल जाती है.
Loving Newspoint? Download the app now