रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने अभी तक में काफी अच्छा प्रदर्शन किया है। फ्रेंचाइजी ने अभी तक आईपीएल 2025 में 6 मैच खेले हैं, जिसमें से चार में उन्होंने जीत दर्ज की है, जबकि दो मैचों में टीम को हार मिली है। आरसीबी के आठ अंक हैं और वह आईपीएल 2025 की अंक तालिका में तीसरे पायदान पर है।
टीम की ओर से कई खिलाड़ियों ने धाकड़ प्रदर्शन करते हुए तमाम फैंस का दिल जीत लिया है। ऐसे कई खिलाड़ी हैं जिन्होंने अभी तक इस टूर्नामेंट में अपनी छाप छोड़ी है और आरसीबी टीम की जीत में अहम योगदान दिया है। आने वाले मुकाबलों में ऐसे कुछ खिलाड़ी है, जिन्हें मौका दिया जा सकता है। हालांकि, कुछ ऐसे भी खिलाड़ी है जो इस सीजन आरसीबी की ओर से एक भी मैच नहीं खेल पाएंगे।
ऐसा इसलिए क्योंकि प्लेइंग इलेवन शानदार प्रदर्शन कर रहा है और आरसीबी की टीम इसमें कोई भी बदलाव नहीं करना चाहेगा। इसी के साथ आज हम आपको बताते हैं पांच ऐसे खिलाड़ियों के बारे में जो आरसीबी टीम की ओर से इस पूरे सीजन में बेंच पर ही रहेंगे।
1- जैकब बेथेलजैकब बेथेल ने इंग्लैंड की ओर से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में काफी अच्छा प्रदर्शन किया है और उन्होंने फ्रेंचाइजी लीग क्रिकेट में भी अपनी छाप छोड़ी है। जैकब बेथेल बल्लेबाजी के साथ-साथ गेंदबाजी में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं।
हालांकि, आरसीबी की ओर से टिम डेविड और लियम लिविंगस्टोन ने अपना काम अच्छी तरह से निभाया है और यही वजह है कि इस सीजन जैकब बेथेल को खेलने का मौका मिलना बहुत ही मुश्किल है। अगर इस युवा खिलाड़ी को मौका मिला तो लियम लिविंगस्टोन को प्लेइंग XI से बाहर करना होगा, जो आरसीबी टीम की योजना के तहत काफी मुश्किल फैसला हो सकता है।
2- स्वप्निल सिंह Swapnil Singh (Pic Source-X)स्वप्निल सिंह इंडियन प्रीमियर लीग में भाग ले चुके हैं, हालांकि उन्हें इस सीजन में मौका मिलना बहुत ही मुश्किल लग रहा है। आरसीबी की ओर से इस सीजन में क्रुणाल पांड्या ने काफी अच्छी गेंदबाजी की है और विरोधी टीम के बल्लेबाजों पर दबाव डाला है।
भले ही अनुभवी ऑलराउंडर बल्लेबाजी में अभी तक अपनी छाप नहीं छोड़ पाए हैं, लेकिन उनकी जगह स्वप्निल सिंह को टीम में शामिल करना आरसीबी के लिए थोड़ा मुश्किल फैसला हो सकता है।
3- नुवान तुषाराश्रीलंका के नुवान तुषारा का गेंदबाजी एक्शन बाकी गेंदबाजों से काफी अलग है और उन्होंने टी20 फॉर्मेट में काफी अच्छी गेंदबाजी की है। हालांकि, आईपीएल 2025 में वह आरसीबी की ओर से अपनी छाप नहीं छोड़ पाएंगे।
दरअसल, टीम के सभी गेंदबाजों ने अभी तक इस सीजन में बेहतरीन गेंदबाजी की है और जोश हेजलवुड ने भी आक्रामक गेंदबाजी करते हुए विरोधी टीम के बल्लेबाजों पर दबाव डाला है। जोश हेजलवुड ही विदेशी गेंदबाजों में आरसीबी की पहली पसंद है और वह इसको लेकर बिल्कुल भी रिस्क नहीं लेना चाहेंगे।
4- स्वास्तिक चिकारा
स्वास्तिक चिकारा ने भारतीय घरेलू क्रिकेट में तो काफी अच्छा प्रदर्शन किया है, लेकिन इस सीजन में आईपीएल में जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए नजर नहीं आएंगे।
दरअसल, टीम की ओर से टॉप ऑर्डर ने काफी अच्छी बल्लेबाजी की है। यही नहीं मिडिल ऑर्डर के बल्लेबाजों ने भी आक्रामक बल्लेबाजी करते हुए अपनी टीम को महत्वपूर्ण मैच जिताए हैं। स्वास्तिक चिकारा को अपने पहले आईपीएल मैच का थोड़ा सा और इंतजार करना होगा।
5- लुंगी एंगिडीलुंगी एंगिडी साउथ अफ्रीका के शानदार तेज गेंदबाजों में से एक हैं। हालांकि, पिछले काफी समय से वह अपने बेहतरीन फॉर्म में नजर नहीं आए हैं।
नुवान तुषारा की तरह लुंगी एंगिडी का भी इस सीजन में आरसीबी की ओर से मैच खेलना काफी मुश्किल लग रहा है।
You may also like
मुर्शिदाबाद हिंसा : अब तक 315 गिरफ़्तार, दो नाबालिग भी शामिल
मप्रः मुख्यमंत्री आज करेंगे जल गंगा संवर्धन अभियान की समीक्षा
राज्यपाल पटेल आज प्रतापगढ़ में संविधान गौरव सम्मान कार्यक्रम में होंगे शामिल
उप मुख्यमंत्री शुक्ल आज दतिया, ग्वालियर व मुरैना जिले के प्रवास पर
JEE Main 2025 Result: राजस्थान के 7 होनहारों ने किया कमाल, जानिए किसने हासिल की ऑल इंडिया टॉप रैंक