अगली ख़बर
Newszop

IPL 2026: 15 दिसंबर को हो सकता है ऑक्शन, खिलाड़ियों को रिटेन करने की आखिरी तारीख 15 नवंबर

Send Push
IPL 2025 Mega Auction (Photo Source: X)

ताजा मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो आईपीएल 2026 के लिए ऑक्शन दिसंबर के दूसरे या तीसरे हफ्ते में हो सकता है। 13 से 15 दिसंबर के बीच क्रिकेट फैंस को ऑक्शन होता हुआ नजर आ सकता है। जबकि खिलाड़ियों को रिटेन करने की आखिरी तारीख 15 नवंबर हो सकती है।

बीसीसीआई अधिकारियों के साथ बातचीत कर रहे फ्रैंचाइजी अधिकारियों ने संकेत दिया है कि इन तारीखों पर विचार किया जा रहा है। हालांकि, लीग की गवर्निंग काउंसिल ने अभी तक आधिकारिक तौर पर कार्यक्रम की पुष्टि नहीं की है।

गौरतलब है कि पिछले दो वर्षों में आईपीएल का ऑक्शन विदेश में आयोजित हुआ है। पहली बार 2023 में दुबई और फिर 2024 में सऊदी अरब के जेद्दाह शहर में। फिलहाल इस बात के कोई संकेत नहीं हैं कि 2026 की नीलामी भी इसी पैटर्न पर होगी।

ऑक्शन को लेकर अगर क्रिकबज की रिपोर्ट्स की मानें तो अलग-अलग टीमों के सोर्स का कहना है कि अगर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) भारत में ही मिनी ऑक्शन करने की घोषणा कर दे, तो इसमें कोई भी चौंकाने वाली बात नहीं होगी। हालांकि, अभी तक अंतिम फैसला नहीं हुआ है। प्रस्तावित तारीखों के करीब आने पर इसे अंतिम रूप दिए जाने की उम्मीद है।

आरसीबी ने 18 साल बाद जीता था खिताब

गौरतलब है कि राॅयल चैलेंजर्स बेंगुलरू (आरसीबी) ने आईपीएल 2025 को करीब 18 साल के लंबे इंतजार के बाद अपने नाम किया था। फाइनल में आरसीबी ने पंजाब किंग्स के खिलाफ 6 रन से एक रोमांचक जीत हासिल की थी। तो वहीं, आगामी सीजन में आरसीबी अपने खिताब की रक्षा करती हुई नजर आएगी।

साथ ही दिसंबर में होने वाले मिनी ऑक्शन में आरसीबी टीम में और ज्यादा फेरबदल टीम को और मजबूत करना चाहेगी। टीम में विराट कोहली, रजत पाटीदार, जोश हेजलुवड, जितेश शर्मा व भुवनेश्वर कुमार जैसे अनुभवी खिलाड़ियों को रिटेन कर सकती है।

न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें