Next Story
Newszop

KKR vs LSG, Play of the Day: 241.67 की स्ट्राइक रेट से 87* रन ठोक निकोलस पूरन ने दिलाई लखनऊ को जीत

Send Push
Nicholas Pooran (Photo Source: X)

IPL 2025 के 21वें मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स को लखनऊ सुपर जायंट्स ने उनके घर पर 4 रन से मात दी। अजिंक्य रहाणे एंड कंपनी 239 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए 20 ओवरों में सिर्फ 234 रन ही बना पाई। लखनऊ की जीत में सबसे बड़ी भूमिका निकोलस पूरन ने निभाई, जिनकी विस्फोटक पारी के दम पर टीम ने पहाड़ जैसा स्कोर बोर्ड पर लगाया था। पूरन ने शानदार बल्लेबाजी के चलते प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब भी अपने नाम किया।

निकोलस पूरन ने 36 गेंदों में बनाए 87 रन

निकोलस पूरन ने कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ मैच में 241.67 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी कर 36 गेंदों में 87 रन की नाबाद पारी खेली। इस दौरान उन्होंने 7 चौके और 8 छक्के लगाए। पूरन ने मात्र 21 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया था। यह जारी सीजन में कैरेबियाई बल्लेबाजी की तीसरी अर्धशतकीय पारी है। इसलिए उन्हें इस मैच के लिए प्लेयर ऑफ द डे कहा जाए तो गलत नहीं होगा।

ऑरेंज कैप की सूची में पहले स्थान पर है पूरन

लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाड़ी निकोलस पूरन ऑरेंज कैप की रेस में इस वक्त पहले स्थान पर है। वह पांच मैचों की पांच पारियों में 72 की औसत और 225 की स्ट्राइक रेट से 288 रन बना चुके हैं, जिसमें तीन अर्धशतक शामिल है। लखनऊ के ही खिलाड़ी मिचेल मार्श पांच मैचों में 265 रनों के साथ दूसरे स्थान पर है। वहीं, सूर्यकुमार यादव (199), साई सुदर्शन (191) और अजिंक्य रहाणे (184) टॉप-5 में मौजूद हैं।

आईपीएल में सबसे तेज 2000 रन पूरा करने वाले दूसरे बल्लेबाज बने पूरन

निकोलस पूरन अब आईपीएल में गेंदों के हिसाब से सबसे तेज 2000 रन पूरे करने वाले दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने क्रिस गेल और वीरेंद्र सहवाग को पीछे छोड़ा। इस लिस्ट में पहले स्थान पर कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाड़ी आंद्रे रसेल है। रसेल ने 1120 गेंदों पर आईपीएल में अपने 2 हजार रन पूरे किए थे और पूरन ने 1198 गेंद पर यह कारनामा कर दिखाया है।

Loving Newspoint? Download the app now