12 अप्रैल को हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में सनराइजर्स हैदराबाद और पंजाब किंग्स के बीच एक हाई स्कोरिंग मुकाबला खेला गया। 246 रन के टारगेट को SRH ने बेहद आसानी से हासिल कर लिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए पंजाब किंग्स 6 विकेट के नुकसान पर 245 रन बनाए थे। जवाब में हैदराबाद ने इस लक्ष्य को अभिषेक शर्मा की रिकॉर्ड तोड़ शतकीय पारी के बदौलत 18.3 ओवर में हासिल कर लिया।
अभिषेक शर्मा और ट्रैविस हेड की पार्टनरशिप ने मैच को बनाया एकतरफाअभिषेक ने इस मैच में 55 गेंदों में 141 रनों की तूफानी पारी खेली और यही पारी इस मैच का सबसे बड़ा टर्निंग पॉइंट रहा। अभिषेक और हेड ने पहले विकेट के लिए 171 रनों की साझेदारी की। यह आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद के लिए दूसरी सबसे बड़ी ओपनिंग पार्टनरशिप है। इन दोनों की पार्टनरशिप ने ही इस मैच को एकतरफा बना दिया और टीम ने इसे आसानी से अपने नाम किया।
अभिषेक शर्मा का कैच छोड़ना पंजाब को पड़ गया भारीगौरतलब है कि, 246 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए अभिषेक ने ट्रैविस हेड के साथ मिलकर धमाकेदार शुरुआत दिलाई। दोनों ने पावप्ले में 83 रन जोड़े। SRH का 10 ओवर के बाद स्कोर 143/0 था। अभिषेक ने 19 गेंदों में अर्धशतक लगाया जबकि हेड ने 31 गेंदों में अपना पचासा पूरा किया। हालांकि, अभिषेक को अपनी इस धमाकेदार पारी के दौरान जीवनदान भी मिले, जो पंजाब टीम को काफी भारी पड़े।
अभिषेक शर्मा ने तोड़े कई रिकॉर्ड
अभिषेक ने आईपीएल इतिहास की पांचवीं सबसे तेज सेंचुरी लगाई। वह आईपीएल में सबसे तेज शतक ठोकने वाले तीसरे भारतीय भी बन गए। वहीं, बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने आईपीएल में तीसरी सबसे बड़ी पारी (141) खेलने का कारनामा भी किया। उन्होंने क्विंटन डिकॉक (140*) और एबी डिविलियर्स (133*) का रिकॉर्ड इस एक पारी में ही तोड़ दिया।।
अभिषेक शर्मा आईपीएल इतिहास में सबसे बड़ी पारी खेलने वाले भारतीय प्लेयर बन गए हैं। वह इस मामले में केएल राहुल से आगे निकले गए। राहुल ने आईपीएल 2020 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ नाबाद 132 रनों की पारी खेली थी।
You may also like
आईपीएल 2025 : बड़े बदलाव में यकीन नहीं करती सीएसके, उन्हें कुछ अलग करना होगा- मैथ्यू हेडन
'नेहरू काल में बाबा साहेब की उपेक्षा और चुनाव हराने की साजिश', भाजपा ने कांग्रेस को घेरा
Vitamin D boosters: हेल्दी रहने के लिए और विटामिन डी बनाए रखने के लिए जरूर फॉलो करें ये टिप्स
PBKS vs KKR Dream11 Prediction, IPL 2025: श्रेयस अय्यर या सुनील नारायण, किसे बनाएं कप्तान? यहां देखें Fantasy Team
UP Police Recruitment 2025: 28,138 Vacancies Notification Expected by April-End, Applications Likely from May 1