ENG vs IND: इंग्लैंड और भारत के बीच जारी एंडरसन-तेंदुलकर ट्राॅफी टेस्ट सीरीज के बर्मिंघम में जारी दूसरे टेस्ट मैच में आज 4 जुलाई, शुक्रवार को तीसरे दिन का खेल समाप्त हुआ। खेल के तीसरे दिन इंग्लैंड ने जल्दी पांच विकेट गंवाने के बाद, हैरी ब्रूक (158) और जेमी स्मिथ (184*) की शानदार पारियों के दम पर बेहतरीन वापसी की।
तो वहीं, तीसरे दिन की समाप्ति पर भारतीय टीम ने 13 ओवर बल्लेबाजी करने के बाद 1 विकेट के नुकसान पर कुल 64 रन बना लिए हैं। क्रीज पर इस समय केएल राहुल 28* और करुण नायर 7* रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं। टीम इंडिया की इंग्लैंड पर बढ़त फिलहाल 244 रनों की हो गई है।
इंग्लैंड बनाम भारत दूसरा टेस्ट, तीसरे दिन का हालबर्मिंघम टेस्ट मैच में तीसरे दिन के खेल के बारे में आपको जानकारी दें, तो इंग्लैंड ने आज तीन विकेट के नुकसान पर 77 रनों से आगे खेलना शुरू किया। दूसरे दिन 18 रन बनाकर नाबाद रहने वाले जो रूट अपनी पारी में चार रन और जोड़ पाए और मोहम्मद सिराज के खिलाफ आउट हो गए। सिराज ने इसी ओवर में बेन स्टोक्स को पहली पारी बार टेस्ट क्रिकेट में गोल्डन डक पर आउट किया।
लेकिन इसके बाद हैरी ब्रूक और जेमी स्मिथ ने छठे विकेट के लिए 303 रनों की साझेदारी कर, इंग्लैंड की मैच में तगड़ी वापसी करवाई। इंग्लैंड पहली पारी में 89.3 ओवर बल्लेबाजी करने के बाद 407 रनों के कुल स्कोर पर ऑलआउट हो गई।
टीम इंडिया को पहली पारी के आधार पर 180 रनों की कुल बढ़त मिली। भारत की ओर से पहली पारी में मोहम्मद सिराज ने करियर का दूसरा सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए 70 रन देकर 6 विकेट हासिल किए, तो आकाशदीप को 4 विकेट मिले।
इसके बाद, भारतीय क्रिकेट टीम ने दूसरी पारी में दिन का खेल खत्म होने तक, 13 ओवर बल्लेबाजी करने के बाद 1 विकेट के नुकसान पर कुल 64 रन बना लिए हैं। क्रीज पर इस समय केएल राहुल 28* और करुण नायर 7* रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं। भारत पर इंग्लैंड की बढ़त 244 रनों की हो गई है। यशस्वी जायसवाल 28 रनाकर आउट हो चुके हैं। इंग्लैंड की ओर से एकमात्र सफलता जोश टंग को मिली है।
ENG vs IND 2nd Test: तीसरे दिन के खेल के बाद भारत ने इंग्लैंड पर बनाई 244 रनों की बढ़त
— CricTracker Hindi (@ct_hindi) July 4, 2025
(Cricket, CricTracker Hindi, ENGvsIND, Test Cricket, Edgbaston, Jamie Smith, Mohammed Siraj) pic.twitter.com/HwijoWF9JW
You may also like
पुरी नगर निगम बनने को तैयार, संबित पात्रा ने 'डबल इंजन सरकार' का जताया आभार
शुभमन ने अपने आलोचकों का मुंह बंद कर दिया : ज्वाला सिंह
अलमाटी बांध की ऊंचाई बढ़ाने का विरोध करेगी महाराष्ट्र सरकार : मंत्री विखे पाटिल
Indore Metro कॉरिडोर पर ट्रॉली का हुआ ट्रायल, प्रबंध संचालक ने किया निरीक्षण
शिवराज सिंह बोले- महिलाओं को होगी सालाना 10 लाख से ज्यादा की आय, सरकार बनाएगी आर्थिक रूप से सशक्त