Rishabh Pant के लिए टीम इंडिया तक पहुंचने का सफर आसान नहीं था, वहीं इस मुकाम को हासिल कर पंत ने अपने कुछ करीबी लोगों को भी खोया है। अब उनमें से एक करीबी शख्स को पंत ने याद किया है, जिनकी भूमिका इस खिलाड़ी के करियर में सबसे अहम रही है और एक तरह से पंत काफी इमोशनल हो गए।
मेगा ऑक्शन में नजर आएंगे Rishabh Pantदूसरी ओर Rishabh Pant अब IPL 2025 के लिए मेगा ऑक्शन में नजर आएंगे, हाल ही में दिल्ली टीम से वो अलग हुए हैं। ऐसे में पंत पर कई टीमों की नजर होगी, वैसे पंत ने ऑक्शन में अपनी बेस प्राइस कुल 2 करोड़ रखी है। दूसरी ओर इस बार का ऑक्शन 2 दिन चलेगा और उसकी तारीख 24 और 25 नवंबर रहने वाली है।
Rishabh Pant को आई अपने कोच की याद*अपने दिवंगत कोच Tarak Sinha की पुण्य तिथि पर पंत ने एक इंस्टा स्टोरी शेयर की।
*जहां Tarak Sinha की तस्वीर शेयर Rishabh Pant ने लिखी अपने मन की बात।
*पंत ने लिखा- 3 साल हो गए हैं आपको गए, अभी भी आपकी मौजूदगी का एहसास होता है।
*आगे लिखा- उनकी विरासत हमें प्रेरित और मार्गदर्शन करती रहती है, धन्यवाद सर।
वहीं अब पंत मैदान पर बॉर्डर-गावस्कर सीरीज में नजर आएंगे, साउथ अफ्रीका के खिलाफ होने वाली टी20 सीरीज से उन्हें आराम दिया गया है। दूसरी ओर ऋषभ पंत को ऑस्ट्रेलिया में खेलने का अनुभव है, ऐसे में टीम को उनसे काफी उम्मीदें रहने वाली है। साथ ही बांग्लादेश और कीवी टीम के खिलाफ हुई टेस्ट सीरीज में पंत का प्रदर्शन शानदार रहा है, वैसा ही प्रदर्शन उनका ऑस्ट्रेलिया में करना होगा। वहीं टीम इंडिया के लिए WTC फाइनल में जाने की गणित बिगड़ गई है, जिसे देखते हुए रोहित की सेना को ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट सीरीज 4-0 से जीतनी होगी WTC के फाइनल में जगह पक्की करने के लिए, लेकिन ऐसा होता नजर नहीं आ रहा है।
टेस्ट सीरीज हारने के बाद ये इंस्टा स्टोरी लगाई थी पंंत ने
View this post on Instagram
You may also like
बॉलीवुड की ये महिलाएं मां के किरदार के साथ करियर में भी हैं टॉप पर
'दुनिया आपको सोचने पर मजबूर करती है…' नताशा स्टेनकोविक की रहस्यमयी पोस्ट, कही ये खास बात
अमेरिकी चुनाव 2024: पुतिन ने डोनाल्ड ट्रंप की जीत की कामना करने से किया इनकार
मुडा घोटाले पर कांग्रेस चुप क्यों, भ्रष्टाचार का मामला गंभीर दे जवाब: नलिन कोहली
छठ घाटों का निरीक्षण करने पहुंचे योगी सरकार के मंत्री सुरेश खन्ना