आईपीएल 2025 के 16वें मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स ने मुंबई इंडियंस को 12 रन से करारी शिकस्त दी। लखनऊ ने अपने घर इकाना क्रिकेट स्टेडियम में पहले बल्लेबाजी करते हुए मुंबई को 204 रनों का लक्ष्य दिया था। हार्दिक पांड्या एंड कंपनी लक्ष्य का पीछा करते हुए 20 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान पर सिर्फ 191 रन ही बना पाई।
मुंबई की हार के बाद रन चेज के दौरान मैनेजमेंट द्वारा लिया गया एक फैसला खूब चर्चा बटोर रहा है। सोशल मीडिया पर फैंस जमकर मुंबई की आलोचना कर रहे हैं। दरअसल, तिलक वर्मा को 19वें ओवर की आखिरी गेंद से पहले अंदर बुला लिया गया और मैदान में मिचेल सैंटनर को भेजा गया।
तिलक वर्मा को क्यों किया गया Retired out?लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ रन चेज के दौरान तिलक वर्मा उस इंटेंट से बल्लेबाजी करते हुए नजर नहीं आए, जिसकी टीम को जरूरत थी। उन्होंने 23 गेंदों पर सिर्फ 25 रन बनाए और लखनऊ के गेंदबाजों के खिलाफ स्ट्रगल करते हुए नजर आए, जिसके कारण ही मैनेजमेंट ने उन्हें मैच से बाहर करने का फैसला लिया और मिचेल सैंटनर को भेजा।
क्या मुंबई इंडियंस का ये फैसला सही थातिलक वर्मा को रिप्लेस करने वाले मिचेल सैंटनर ने सिर्फ दो गेंदें खेली और दो रन बनाए। आखिरी ओवर की पांच गेंदें हार्दिक पांड्या ने खेली जिस पर वह सिर्फ 8 रन बनाने में सफल रहे। हार्दिक ने ओवर की तीसरी गेंद पर सिंगल लेने से मना कर दिया था, जिसके बाद कमेंटेटर्स ने प्रतिक्रिया दी कि अगर उन्हें ऐसा ही करना था तो तिलक को रिटायर्ड आउट करने का कोई मतलब ही नहीं बनता।
आवेश खान ने आखिरी ओवर में सिर्फ 9 रन दिए और मुंबई इंडियंस को 12 रन से शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा। यह कहना गलत भी नहीं होगा कि मुंबई का फैसला उन पर ही भारी पड़ गया।
You may also like
Gardening tips: जनवरी में हरी मिर्च की जड़ों में डालें ये में से कोई एक खाद, अनगिनत मिर्च से लद जाएगा पौधा माली ने खुद इस्तेमाल करके दिखाया कमाल ⁃⁃
मध्य प्रदेश में कांग्रेस को फिर लगा बड़ा झटका, एक साथ 50 कार्यकर्ताओं ने थामा BJP का दामन ⁃⁃
युजवेंद्र चहल-धनाश्री वर्मा: साल 05 का पहला तलाक, जानिए क्या है तलाक का कारण ⁃⁃
WhatsApp to Introduce New Privacy Feature: Block Auto-Saving of Sent Media
शोध में चौंकाने वाला खुलासा: अगर सप्ताह में अगर इससे ज्यादा बार बनाते हैं शारीरिक संबंध तो 40 की उम्र ही लगने लगेंगे 70 साल के बुड्ढे ⁃⁃