Next Story
Newszop

क्रिकेट के भगवान भी हुए अभिषेक शर्मा के फैन, सोशल मीडिया पर लिखी बल्लेबाज के लिए खास बात

Send Push
Sachin Tendulkar And Abhishek Sharma (Image Credit- Instagram)

पंजाब के खिलाफ जो अभिषेक शर्मा ने पारी खेली है, उसका हर कोई मुरीद हो गया है। सोशल मीडिया पर इस बल्लेबाज की जमकर तारीफ हो रही है, इसी कड़ी में अब क्रिकेट के भगवान यानी की सचिन तेंदुलकर ने भी अभिषेक के लिए एक खास ट्वीट किया है और वो तेजी से वायरल हो रहा है।

सचिन तेंदुलकर ने किया अभिषेक शर्मा के लिए ट्वीट

वहीं सचिन तेंदुलकर भी की पारी के फैन हो गए हैं, ऐसे में उन्होंने इस बल्लेबाज के लिए खास ट्वीट किया। सचिन तेंदुलकर ने ट्वीट कर लिखा-अभिषेक की अविश्वसनीय हाथ की गति और जिस तरह से वह गेंद को मीलों दूर भेजने के लिए उसके नीचे जाता है, वह देखने लायक है। यह एक बेहतरीन पारी है और इसे जारी रखें। वैसे सचिन के अलावा अभिषेक शर्मा के खास युवराज सिंह ने भी एक ट्वीट किया था और इस ट्वीट में उन्होंने युवा बल्लेबाज की जमकर तारीफ की थी।

अभिषेक शर्मा के लिए सचिन तेंदुलकर का ट्वीट

ये वीडियो काफी पसंद आएगा आपको अभिषेक शर्मा का

 

View this post on Instagram

 

अंक तालिका में फिर हुआ बदलाव

दूसरी ओर SRH टीम की शानदार जीत के बाद अंक तालिका में फिर से बड़ा बदलाव देखने को मिला है, जहां हैदराबाद की टीम पहले 10वें स्थान पर थी। वहीं इस जीत के बाद ये टीम 8वें स्थान पर आ गई है, वहीं CSK टीम 10वें स्थान पर चली गई है और 9वें स्थान पर मुंबई की टीम है। अब देखना होगा की आगे इस अंक तालिका में कितने बदलाव होते हैं। वैसे हर साल टॉप पर रहने वाली टीमें इस बार नीचे हैं और नीचे रहने वाली टीमें टॉप पर पहुंच गई है।

CSK टीम ने किया है काफी ज्यादा ही निराश

* में अभी तक CSK टीम ने अपने प्रदर्शन से किया है सभी को काफी निराश।
*जहां इस टीम ने अभी तक इस सीजन एक ही मैच जीता है और लगातार 5 मैच हारे हैं।
*धोनी की कप्तानी वाली टीम की गणित खराब हो चुकी है प्लेऑफ में पहुंचने की।
*साथ ही ये टीम अंक तालिक के 10वें स्थान पर भी आ चुकी है ऐसे प्रदर्शन के कारण।

Loving Newspoint? Download the app now