पंजाब के खिलाफ जो अभिषेक शर्मा ने पारी खेली है, उसका हर कोई मुरीद हो गया है। सोशल मीडिया पर इस बल्लेबाज की जमकर तारीफ हो रही है, इसी कड़ी में अब क्रिकेट के भगवान यानी की सचिन तेंदुलकर ने भी अभिषेक के लिए एक खास ट्वीट किया है और वो तेजी से वायरल हो रहा है।
सचिन तेंदुलकर ने किया अभिषेक शर्मा के लिए ट्वीटवहीं सचिन तेंदुलकर भी की पारी के फैन हो गए हैं, ऐसे में उन्होंने इस बल्लेबाज के लिए खास ट्वीट किया। सचिन तेंदुलकर ने ट्वीट कर लिखा-अभिषेक की अविश्वसनीय हाथ की गति और जिस तरह से वह गेंद को मीलों दूर भेजने के लिए उसके नीचे जाता है, वह देखने लायक है। यह एक बेहतरीन पारी है और इसे जारी रखें। वैसे सचिन के अलावा अभिषेक शर्मा के खास युवराज सिंह ने भी एक ट्वीट किया था और इस ट्वीट में उन्होंने युवा बल्लेबाज की जमकर तारीफ की थी।
अभिषेक शर्मा के लिए सचिन तेंदुलकर का ट्वीटये वीडियो काफी पसंद आएगा आपको अभिषेक शर्मा काAbhishek’s incredible hand speed and the way he manages to get under the ball to send it miles is fantastic to watch. A knock for the ages. Keep it up! pic.twitter.com/LDqImhIsFq
— Sachin Tendulkar (@sachin_rt) April 12, 2025
View this post on Instagram
दूसरी ओर SRH टीम की शानदार जीत के बाद अंक तालिका में फिर से बड़ा बदलाव देखने को मिला है, जहां हैदराबाद की टीम पहले 10वें स्थान पर थी। वहीं इस जीत के बाद ये टीम 8वें स्थान पर आ गई है, वहीं CSK टीम 10वें स्थान पर चली गई है और 9वें स्थान पर मुंबई की टीम है। अब देखना होगा की आगे इस अंक तालिका में कितने बदलाव होते हैं। वैसे हर साल टॉप पर रहने वाली टीमें इस बार नीचे हैं और नीचे रहने वाली टीमें टॉप पर पहुंच गई है।
CSK टीम ने किया है काफी ज्यादा ही निराश* में अभी तक CSK टीम ने अपने प्रदर्शन से किया है सभी को काफी निराश।
*जहां इस टीम ने अभी तक इस सीजन एक ही मैच जीता है और लगातार 5 मैच हारे हैं।
*धोनी की कप्तानी वाली टीम की गणित खराब हो चुकी है प्लेऑफ में पहुंचने की।
*साथ ही ये टीम अंक तालिक के 10वें स्थान पर भी आ चुकी है ऐसे प्रदर्शन के कारण।
You may also like
इन कारणों से लोग बनाते हैं नाजायज संबंध, जानिए क्या है इसकी मुख्य वजह
एक महिला की दर्दनाक कहानी: हलाला प्रथा के खिलाफ आवाज़
सूडान में विद्रोहियों का हमला, 400 से ज़्यादा लोगों की मौत- संयुक्त राष्ट्रसंघ
पेट में गैस बनने की समस्या से तुरंत छुटकारा पाने का आसान और घरेलु उपाय जान चौंक जायेंगे आप
यूपी में रविदास जयंती पर सार्वजनिक अवकाश की घोषणा