इंग्लैंड के विस्फोटक सलामी बल्लेबाज फिल साल्ट के फिर से शुरू होने से पहले, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु टीम में शामिल हो चुके हैं। इस टूर्नामेंट को एक हफ्ते के लिए रोक दिया गया था, लेकिन अब यह 17 मई से फिर से शुरू हो रहा है।
फिल साल्ट के अलावा इंग्लैंड के ही जैकब बेथेल और लियम लिविंगस्टोन भी आरसीबी कैंप में शामिल हो चुके हैं। बता दें कि, इन तीनों को लेकर पिछले कुछ दिनों में ऐसी रिपोर्ट सामने आ रही थी कि यह तीनों ही खिलाड़ियों का आरसीबी टीम में फिर से शामिल होने की उम्मीदें काफी कम है। ऐसा इसलिए क्योंकि, इंग्लैंड को अब वेस्टइंडीज के खिलाफ लिमिटेड ओवर सीरीज खेलनी है।
हालांकि, यह तीनों ही इंग्लिश खिलाड़ी आरसीबी टीम में वापसी कर चुके हैं और उन्हें बचे हुए मुकाबलों में भी धमाकेदार प्रदर्शन करते हुए देखा जा सकता है। आरसीबी के फैंस भी इन तीनों खिलाड़ियों की वापसी से काफी खुश होंगे।
आरसीबी ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट पर एक पोस्ट साझा किया है जिसमें फिल साल्ट, लियम लिविंगस्टोन और जैकब बेथेल को टीम से जुड़ते हुए देखा गया है। उन्होंने इस पोस्ट के कैप्शन पर लिखा कि, ‘इंग्लिश खिलाड़ियों के लिए कुछ आवाज की जाए, क्योंकि वह लोग वापसी कर चुके हैं। जबरदस्त टीजर के बाद अब पूरे ब्लॉकबस्टर शो के लिए सब तैयार हो जाइए।’
यह रही आरसीबी की पोस्ट𝐌𝐚𝐤𝐞 𝐬𝐨𝐦𝐞 𝐧𝐨𝐢𝐬𝐞 𝐟𝐨𝐫 𝐭𝐡𝐞 𝐄𝐧𝐠𝐥𝐢𝐬𝐡 𝐥𝐚𝐝𝐬 𝐜𝐨𝐳 𝐭𝐡𝐞𝐲’𝐫𝐞 𝐛𝐚𝐜𝐤! 🔥
— Royal Challengers Bengaluru (@RCBTweets) May 15, 2025
After those jaw-dropping teasers, it’s time for the full blockbuster show! 👊#PlayBold #ನಮ್ಮRCB #IPL2025 pic.twitter.com/Tsnj7DIgYT
फिल साल्ट ने अभी तक आईपीएल 2025 में 9 मैच में 168 के ऊपर के स्ट्राइक रेट से 239 रन बनाए हैं, जिसमें दो अर्धशतक भी शामिल है। जैकब बेथेल को इस सीजन में दो मैच खेलने को मिले और उन्होंने चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ धुआंधार अर्धशतक बनाया।
वेस्टइंडीज के रोमारियो शेफर्ड और ऑस्ट्रेलिया के विस्फोटक बल्लेबाजी टिम डेविड भी आरसीबी टीम में वापसी कर चुके हैं। चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ खेले गए मुकाबले में रोमारियो शेफर्ड ने रिकॉर्डतोड़ अर्धशतक बनाया था और अपनी टीम को जीत दिलाई थी। आरसीबी की बात की जाए तो उन्होंने अभी तक इस सीजन में 11 मैच में आठ में जीत दर्ज की है और टीम के 16 अंक है। वह आईपीएल 2025 की अंक तालिका में दूसरे पायदान पर हैं।
You may also like
नए मित्र बनाते समय रखें इन बातों का ध्यान,सच्चे मित्र में होते हैं ये गुण
धर्म परिवर्तन मामले में पुलिस भी कर सकती है एफआईआर
राष्ट्रपति ने राज्यपाल को विधेयक प्रस्तुत करने के संबंध में अनुच्छेद 200 पर प्रश्न सुप्रीम कोर्ट को भेजा
हिमाचल में गर्मी का कहर, ऊना में पारा 41.8 डिग्री, कई जिलों में बारिश-तूफान का येलो अलर्ट जारी
शिमला में दुकानदार ने घर पर फंदा लगाकर दी जान