हार्दिक पांड्या की कप्तानी में इस साल भी का प्रदर्शन ज्यादा खास नहीं हो रहा है, जहां ये टीम अभी तक 2 मैच ही अपने नाम कर पाई है। वहीं दिल्ली के खिलाफ मिली जीत के बाद मुंबई टीम का हर खिलाड़ी हद से ज्यादा उत्साहित नजर आया और फिर कप्तान हार्दिक ने खास पोस्ट भी शेयर किया।
करुण नायर ने किया इस मैच में कमाल का कमबैकदूसरी ओर भले ही मुंबई के खिलाफ को हार का सामना करना पड़ा हो, लेकिन इस मैच में करुण नायर ने IPL में कमाल का कमबैक किया। जहां उन्होंने MI टीम के खिलाफ 40 गेंदों पर 89 रनों की पारी खेली, इस दौरान उनको बुमराह से भी पंगा हुआ। दूसरी ओर नायर ने साल 2018 के बाद अब इस लीग में अर्धशतक लगाया है।
हार्दिक के पोस्ट पर उनकी माता जी का कमेंट हुआ वायरल*मुंबई इंडियंस की जीत के बाद हार्दिक ने एक खास पोस्ट किया इंस्टा पर शेयर।
*इस पोस्ट में शामिल थी DC के खिलाफ हुए मैच की कुछ शानदार तस्वीरें।
*पांड्या ने कैप्शन लिखा-हर गेंद के लिए अंत तक लड़ो, क्या शानदार वापसी है।
*पोस्ट पर कप्तान हार्दिक पांड्या की माता जी ने कमेंट बॉक्स में बनाया दिल वाला इमोजी।
View this post on Instagram
View this post on Instagram
दिल्ली टीम IPL 2025 में कमाल का क्रिकेट खेल रही है, जहां इस टीम ने लगातार चार मैच अपने नाम किए थे। जिसके बाद MI ने दिल्ली टीम के विजय रथ पर ब्रेक लगाया है, ऐसे में इस सीजन DC टीम की ये पहली हार है। वहीं इस हार के बाद भी कप्तान अक्षर पटेल ज्यादा निराश नजर नहीं आए और काफी आराम से उन्होंने मैच के बाद बयान दिया। दिल्ली टीम अपना अगला मैच 16 अप्रैल को खेलेगी, इस मैच में DC अपने घरेलू मैदान पर राजस्थान के खिलाफ खेलने उतरेगी। वैसे इस सीजन राजस्थान टीम लगातार फ्लॉप प्रदर्शन कर रही है और मुकाबले में हार रही है।
You may also like
Relationship Tips- रिश्ते को मजबूत बनाने के लिए अपनाएं ये 5 तरीका, फिर आपका पार्टनर आपसे नहीं छिपाएगा कोई बात
बाली मंदिर में जर्मन पर्यटक की अजीब हरकतें, मानसिक स्वास्थ्य उपचार के लिए भेजा गया
अमेरिका में 31 वर्षीय महिला को 13 वर्षीय पिता के बच्चे के लिए मिली जेल की सजा
अब शरीर में मौजूद सारा यूरिक एसिड निकलेगा बाहर लेकिन इस चीज का रोजाना करना होगा सेवन
अब सिर्फ एक महीने में चेहरे के दाग धब्बे होंगे दूर. सिर्फ नारियल तेल में ये चीज मिलाकर लगा लें फिर देखें कमाल