Next Story
Newszop

एक समय सुसाइड करने वाले थे मोहम्मद शमी, लेकिन इस वजह से बदल लिया था मन

Send Push
Mohammed Shami (Image Credit- Twitter X)

भारतीय क्रिकेट टीम के अनुभवी तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी हाल में ही इंडिया टीवी के फेमस शो ‘आप की अदालत’ में नजर आए हैं। इस शो में शमी ने प्रोफेशनल और निजी जिंदगी को लेकर खुलकर बात की। हालांकि, अपनी इस बातचीत में उन्होंने एक चौंकाने वाला खुलासा भी किया।

शमी ने बताया है कि जब वह अपने जीवन में खराब दौर से गुजर रहे थे, तो उन्होंने सुसाइड करने के बारे में सोचा था, लेकिन फिर खेल के बारे में सोचने के बाद, उन्होंने अपना इरादा बदल दिया था।

मोहम्मद शमी ने किया चौंकाने वाला खुलासा

बता दें कि अपने बीते जीवन की एक घटना को याद करते हुए मोहम्मद शमी ने कहा, “सोचा जरूर, पर हुआ नहीं। शुक्र है वरना मेरे से विश्व कप मिस हो जाता, क्योंकि जब मेरे दिमाग में वो विचार आया था कि ये समय है जिंदगी खत्म करने का, लेकिन फिर मैंने सोचा, इस खेल ने मुझे इतना नाम दिया, जिस चीज के लिए मीडिया मेरे पीछे है, उसको छोड़कर इसे कूदने के चक्कर में वो सोच, वो प्यार याद आया। सोचा चलो इसको छोड़ो, चलो गेम में लगते हैं फिर।”

गौरतलब है कि इस साल जुलाई में कलकत्ता हाईकोर्ट ने शमी को उनसे अलग रह रही पत्नी हसीन जहां और बेटी को हर महीने 4 लाख रुपये गुजारा भत्ता देने का निर्देश दिया था, जिसमें जहां को 1.50 लाख रुपये महीने, जबकि बेटी को 2.50 लाख रुपये का गुजाराभत्ता शामिल था। बता दें कि मोहम्मद शमी और हसीन जहां की शादी साल 2014 में हुई थी, और 2015 में उन्हें एक बेटी हुई। हालांकि, साल 2018 में शमी व जहां अलग हो गए, व उनकी पत्नी ने शमी पर घरेलू हिंसा के आरोप भी लगाए।

खैर, इस समय मोहम्मद शमी टीम इंडिया में वापिस जगह बनाने के लिए संघर्ष करते हुए नजर आ रहे हैं। आखिरी बार वह भारत के लिए चैंपियंस ट्राॅफी 2025 के फाइनल में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेलते हुए नजर आए थे। 35 वर्षीय शमी ने भारत के लिए 64 टेस्ट मैच में 229, 108 वनडे मैचों में 206 और 25 टी20 मैचों में 27 विकेट हासिल किए हैं।

Loving Newspoint? Download the app now