अगली ख़बर
Newszop

एशिया कप विवाद के बाद, शाहिद अफरीदी ने PCB चीफ मोहसिन नकवी से की इस्तीफे की मांग

Send Push
Shahid Afridi and Mohsin Naqvi (Image Credit- Twitter/X)

पूर्व पाकिस्तानी कप्तान शाहिद अफरीदी ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड से अध्यक्ष मोहसिन नक़वी को उनके पद से निकालने की दरख्वास्त की है। इस बात पर गौर फरमाते हुए अफरीदी ने कहा कि क्रिकेट प्रशासन की मांगों के लिए आपके पूर्ण ध्यान और वक्त की आवश्यकता होती है, जो कि नक़वी देश के गृह मंत्री के रूप में कार्य करते हुए एक साथ नहीं दे सकते हैं।

अफरीदी ने यह बयान एशिया कप 2025 समाप्त होने के पश्चात टेलीकाॅम एशिया स्पोर्ट्स पर दिए। नक़वी ने पीसीबी के अध्यक्ष का पद 2024 में लिया था, परंतु वे इसके साथ ही साथ और कामकाज में भी शामिल हैं। नक़वी पाकिस्तान के मिनिस्टर ऑफ इंटीरियर के पद पर भी विराजमान हैं और हाल ही में उन्हें एशियाई क्रिकेट परिषद (एसीसी) का भी अध्यक्ष नियुक्त किया गया था। उनके व्यस्त कार्यक्रम को लेकर अफरीदी ने चिंता जताई है।

2025 चैंपियंस ट्रॉफी के बाद, 48 वर्षीय पूर्व ऑलराउंडर ने नक़वी से पहले ही पीसीबी अध्यक्ष पद को एक फुल टाइम नौकरी की तरह लेने का आग्रह किया था, परंतु इस बात पर किसी ने ध्यान नहीं दिया। अफरीदी ने नक़वी के खराब अधिकारियों के बारे में भी बातें की हैं।

हैंडशेक विवाद को लेकर नक़वी ने किया ट्वीट

एशियाई क्रिकेट परिषद के प्रमुख नक़वी और उनके व्यवहार के बारे में कई बातें की गईं। कई लोगों का कहना है कि नक़वी ने बिन मतलब इस विवाद को बढ़ावा देते हुए उसे राजनीतिक बना दिया है। उन्होंने यूएई के विरुद्ध ग्रुप स्टेज मैच की शुरुआत डिले करवाई और प्रतियोगिता से अपना नाम वापस लेने की भी धमकी दी।

यह विवाद और इससे संबंधित बातें तब बढ़ गईं जब एशिया कप के फाइनल के बाद नक़वी ने भारतीय टीम को विजयी ट्रॉफी देने से मना कर दिया। ऐसा इसलिए क्योंकि भारतीय दल ने मोहसिन नक़वी के हाथों खिताब लेने से साफ इंकार कर दिया। सूत्रों के अनुसार, नक़वी ने भारतीय टी-20 कप्तान सूर्यकुमार यादव को एशिया कप का पुरस्कार एसीसी के हेडक्वार्टर्स से लेने को कहा है।

न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें