Next Story
Newszop

ENG vs SA: इंग्लैंड ने दर्ज की वनडे इतिहास की सबसे बड़ी जीत, साउथ अफ्रीकी टीम 72 रनों पर हुई ढेर

Send Push
ENG vs SA 3rd ODI (Image Credit- Twitter X)

इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका के बीच जारी वनडे सीरीज का तीसरा मैच 7 सितंबर को द रोज बाउल, साउथम्पटन में खेला गया। बता दें कि इस मुकाबले में मेजबान इंग्लैंड ने साउथ अफ्रीका को 342 रनों के बड़े अंतर से हराकर, वनडे क्रिकेट इतिहास की सबसे बड़ी जीत हासिल की है।

पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड ने 415 रनों का एक विशाल लक्ष्य, साउथ अफ्रीका के सामने जीत के लिए रखा। लेकिन, जब साउथ अफ्रीका इस बड़े टारगेट का पीछा करने उतरी, तो वह 20.5 ओवरों में सिर्फ 72 रनों पर ही सिमट गई। यह साउथ अफ्रीका की वनडे क्रिकेट में रनों के हिसाब से सबसे बड़ी हार भी है।

वनडे में रनों के हिसाब से सबसे बड़ी हार
जीत का अंतर टीम विरोधी टीम वेन्यू और साल
342 रन इंग्लैंड साउथ अफ्रीका साउथम्पटन, 2025
317 रन भारत श्रीलंका

तिरुवनंतपुरम, 2023

309 रन ऑस्ट्रेलिया नीदरलैंड दिल्ली, 2023
304 रन जिम्बाब्वे यूएसए हरारे, 2023
302 रन भारत श्रीलंंका वानखेड़े, 2023
इंग्लैंड बनाम साउथ अफ्रीका, तीसरे वनडे मैच का हाल

मुकाबले के बारे में आपको विस्तार से बताएं तो साउथ अफ्रीका ने टाॅस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया, जो उनके लिए एकदम गलत साबित हुआ। इंग्लैंड ने कमाल की बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवरों में पांच विकेट के नुकसान पर कुल 414 रन बनाए।

इंग्लैंड की ओर से जो रूट ने 100 और जैकब बैथल ने 110 रनों की शानदार पारी खेली, तो जेमी स्मिथ ने 62 व जोस बटलर ने 62* रनों का अहम योगदान दिया। साउथ अफ्रीका की ओर से गेंदबाजी में काॅर्बिन बाॅश व केशव महाराज को 2-2 विकेट मिले।

इसके बाद, जब साउथ अफ्रीका इंग्लैंड से मिले इस बड़े टारगेट का पीछा करने उतरी, तो वह 20.5 ओवरों में इंग्लैंड की कमाल की गेंदबाजी के सामने सिर्फ 72 रनों पर ढेर हो गई। टीम के लिए काॅर्बिन बाॅश 20 रन बनाकर टाॅप स्कोरर रहे। तो एडेन मार्करम (0), रियान रिकेल्टन (1), वियान मुल्डर (0), मैथ्यू ब्रीटज्के (4), ट्रिस्टन स्टब्स (10) व डेवाल्ड ब्रेविस (6) जैसे खिलाड़ी फ्लाॅप साबित हुए।

दूसरी ओर, इंग्लैंड की ओर से गेंदबाजी में जोफ्रा आर्चर को 4, आदिल रशीद को 3 और ब्रायडन कार्स को 2 विकेट मिले।

Loving Newspoint? Download the app now