ENG vs IND 4th Test: इंग्लैंड और भारत के बीच जारी एंडरसन-तेंदुलकर टेस्ट सीरीज का चौथा मैच आज 23 जुलाई से ओल्ड ट्रैफर्ड, मैनचेस्टर में शुरू हो चुका है। मुकाबले में टाॅस जीतकर मेजबान टीम इंग्लैंड ने भारत को पहले बल्लेबाजी करने का न्यौता दिया।
तो वहीं, पहले दिन की समाप्ति पर टीम इंडिया ने चार विकेट के नुकसान पर कुल 264 रन बना लिए हैं। क्रीज पर इस समय रवींद्र जडेजा 19* और शार्दुल ठाकुर 19* रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं।
इंग्लैंड बनाम भारत चौथा टेस्ट मैच, पहले दिन के खेल का हालपहले दिन के खेल के बारे में आपको विस्तार से बताएं, तो टीम इंडिया के लिए ओपनिंग करने आए यशस्वी जायसवाल (58) और केएल राहुल (46) ने पहले विकेट के लिए 94 रनों का साझेदारी टीम इंडिया को बेहतरीन शुरुआत दी। इसके अलावा मिडिल ऑर्डर में साई सुदर्शन ने भी 61 रनों की उपयोगी पारी खेली। हालांकि, कप्तान शुभमन गिल 12 रन के निजी स्कोर पर बेन स्टोक्स के खिलाफ पगबाधा आउट हो गए।
इसके बाद 68वें ओवर की चौथी गेंद पर विकेटकीपर ऋषभ पंत (37) क्रिस वोक्स के खिलाफ एक रिवर्स स्वीप खेलते हुए चोटिल हो गए। पंत को बाएं पैर में काफी गंभीर चोट लगी, जिसकी वजह से उन्हें मैदान से बाहर जाना पड़ा।
इसके बाद दिन का खेल खत्म होने तक भारतीय टीम ने 83 ओवर बल्लेबाजी करने के बाद, 4 विकेट के नुकसान पर कुल 264 रन बना लिए हैं। क्रीज पर इस समय रवींद्र जडेजा 19* और शार्दुल ठाकुर 19* रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं।
तो वहीं, इंग्लैंड की ओर से पहली पारी में गेंदबाजी में बेन स्टोक्स को 2 और क्रिस वोक्स व लियम डाॅसन को 1-1 विकेट मिला है। देखने लायक बात होगी कि खेल के दूसरे दिन पहली पारी में टीम इंडिया अपनी पारी में और कितने रन जोड़ पाती है?
Stumps on the opening day of the 4th Test in Manchester!
— BCCI (@BCCI) July 23, 2025
115 runs in the final session as #TeamIndia reach 264/4 at the end of Day 1.
Join us tomorrow for Day 2 Action 🏟️
Scorecard ▶️ https://t.co/L1EVgGu4SI#ENGvIND pic.twitter.com/1KcCixeW7Q
You may also like
रात में दिल्ली की ये 5 जगहें नहीं देखी तो क्या देखा, विदेशों जैसी रहती है चकाचौंधˏ
मंगल का नक्षत्र परिवर्तन बना रहा दुर्लभ संयोग शुरू हुआ इन 4 राशियों का डायमंड टाइम, वीडियो में जाने किसे मिलेगी तरक्की और धनलाभ
पेशाब करते वक्त जलन से हो रहे हैं परेशान? जानिए असरदार उपाय जो तुरंत देंगे आरामˏ
एसडीएम ने मुरैना में खाद की दुकान पर की छापामार कार्रवाई
हरि हर वीरा मल्लू: ओपनिंग डे कमाई का अनुमान