IPL Auction (Photo Source: X)
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने मंगलवार को आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन की तारीखों की घोषणा कर दी है। 24 और 25 नवंबर को सऊदी अरब की राजधानी जेद्दा में मेगा ऑक्शन का आयोजन किया जाएगा। आगामी मेगा ऑक्शन के लिए 1574 खिलाड़ियों (1165 भारतीय, 409 विदेशी) ने रजिस्ट्रेशन किया है। इस सूची में 320 कैप्ड, 1,224 अनकैप्ड और एसोसिएट देश के 30 खिलाड़ी शामिल हैं।
आगामी मेगा ऑक्शन में अधिकतम 204 प्लेयर्स पर ही बोली लग सकती है, जिनमें 70 विदेशी प्लेयर हो सकते हैं। इस ऑक्शन 10 फ्रेंचाइजियों के पास खर्च करने के लिए 641.5 करोड़ रुपये होंगे। हर फ्रेंचाइजी के स्क्वॉड में ज्यादा से ज्यादा 25 प्लेयर हो सकते हैं। हाल ही में सभी फ्रेंचाइजी ने 558.5 करोड़ रुपये खर्च करते हुए कुल 46 खिलाड़ियों को रिटेन किया था। इस साल एक फ्रेंचाइजी को 120 करोड़ रुपये का पर्स दिया गया है।
IPL 2025 Mega Auction से पहले जुक 46 प्लेयर्स हुए रिटेनदक्षिण अफ्रीका के हेनरिक क्लासेन रिटेंशन में सबसे महेंग प्लेयर रहे। उन्हें सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) ने 23 करोड़ रुपये में रिटेन किया । रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु (आरसीबी) ने विराट कोहली को 21 करोड़ रुपये में रिटेन किया। लखनऊ सुपर जायंट्स (एलएसजी) ने निकोलस पूरन को 21 करोड़ रुपये दिए। कोहली और पुरन संयुक्त रूप से दूसरे सबसे महंगे रिटेंशन रहे। मुंबई इंडियंस (MI) ने रोहित शर्मा को 16.30 करोड़ रुपये में रिटेन किया।
ऑक्शन की बात करें तो पंजाब किंग्स (PBKS) नीलामी में सबसे ज्यादा बजट के साथ उतरेगी। उसके पर्स में फिलहाल 110.5 करोड़ रुपये बाकी हैं। पंजाब ने रिटेंशन में सिर्फ 9.5 करोड़ रुपये खर्च किए और दो खिलाड़ियों को बरकरार रखा। पंजाब ने ऑक्शन से पहले शशांक सिंह को 5.5 करोड़ और प्रभसिमरन सिंह को चार करोड़ में रिटेन किया। पंजाब के पास ऑक्शन में अब चार RTM कार्ड होंगे। एक टीम अधिकतम 6 प्लेयर ही रिटेन कर सकती थी। जिन टीमों ने 6 से कम खिलाड़ी रिटेन किए हैं, उन्हें ऑक्शन में आरटीएम कार्ड इस्तेमाल करने का मौका मिलेगा।
ऋषभ पंत, केएल राहुल जैसे प्लेयर्स होंगे Mega Auction में शामिल
मेगा ऑक्शन में विकेटीकपर बल्लेबाज ऋषभ पंत, केएल राहुल और श्रेयस अय्यर जैसे स्टार प्लेयर्स पर बोली लगेगी । पंत दिल्ली कैपिटल्स (DC), राहुल LSG जबकि अय्यर केकेआर के कप्तान थे। अय्यर की कप्तानी में ही केकेआर ने पिछले साल ट्रॉफी का सूखा समाप्त किया। तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह और मोहम्मद सिराज भी ऑक्शन में उतरेंगे। यह लगातार दूसरा साल है जहां ऑक्शन का आयोजन विदेश में हो रहा है। आईपीएल 2024 की नीलामी दुबई में हुई थी।
You may also like
''मैं उनके 8 नाईट स्टैंड से तंग होकर भागी'' सलमान खान की एक्स सोमी अली ने अब उन पर लगा दिए ये आरोप
Hero Splendor Plus XTEC: हीरो की सबसे पॉपुलर बाइक अब और भी सस्ते फाइनेंस प्लान पर!
डोनाल्ड ट्रंप फिर से राष्ट्रपति बने तो भारत के लिए कैसा रहेगा, जानिए क्या कह रहे हैं एक्सपर्ट
अमेरिकी राष्ट्रपति पद की दौड़ के पहले नतीजे इस प्रकार हैं: हैरिस-ट्रंप दोनों को 3-3 वोट मिले
Moto G85 5G डिस्काउंट ऑफर, Moto G85 5G फीचर्स, Moto G85 5G रिव्यू