IPL 2025, LSG vs CSK: के जारी सीजन का 30वां मैच आज 14 अप्रैल, सोमवार को लखनऊ सुपर जायंट्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला गया। बता दें कि इस मुकाबले में चेन्नई ने लखनऊ को रोमांचक तरीके से पांच विकेट से हरा दिया है।
पहले बल्लेबाजी करते हुए लखनऊ ने चेन्नई के सामने जीत के लिए 167 रनों का लक्ष्य रखा था, और बाद में इस टारगेट को ने पांच विकेट रहते रोमांचक तरीके से हासिल कर लिया। मुकाबले में सीएसके के लिए कप्तान धोनी ने 11 गेंदों में 4 चौके और 1 छक्के की मदद से 26* रनों की मैच विनिंग पारी खेली, तो शिवम दुबे ने भी 43* रनों का बहुमूल्य योगदान दिया।
एलएसजी बनाम सीएसके, आईपीएल 2025 के मैच 30वें मैच का हालमैच के बारे में आपको विस्तार से बताएं, तो इकाना क्रिकेट स्टेडियम पर खेले गए इस मैच में चेन्नई ने टाॅस जीतकर लखनऊ को पहले बल्लेबाजी करने का न्यौता दिया। इसके बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए लखनऊ सुपर जायंट्स ने निर्धारित 20 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर कुल 166 रन बनाए।
इससे पहले मुकाबले में एलएसजी की शुरुआत कुछ खास नहीं रही। टीम को पहला झटका पहले ओवर की आखिरी गेंद पर लगा, जब इनफाॅर्म एडेन मार्करम 6 रन बनाकर खलील अहमद के खिलाफ कैच आउट हो गए।
राहुल त्रिपाठी ने पीछे भागते हुए एक कमाल का कैच लपका। लेकिन टीम के लिए मिडिल ऑर्डर में मिचेल मार्श ने 30, ऋषभ पंत ने 63, आयुष बडोनी ने 22 और अब्दुल समद ने 20 रनों की पारी खेल, टीम को एक सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया।
दूसरी ओर, चेन्नई सुपर किंग्स की गेंदबाजी के बारे में बात की जाए तो सभी गेंदबाजों ने अच्छी गेंदबाजी की। रवींद्र जडेजा और मथीशा पाथिराना को 2-2 विकेट मिले। इसके अलावा खलील अहमद और अंशुल कंबोज को 1-1 विकेट मिला।
इसके बाद, सीएसके ने एलएसजी से मिले 167 रनों के टारगेट को 19.3 ओवर में 5 विकेट खोकर हासिल कर लिया। टीम के लिए शेख रसीद ने 27 और रचिन रवींद्र ने 37 रनों की पारी खेली, तो शिवम दुबे 43* और एमएस धोनी 26* रन बनाकर नाबाद रहे।
🦁💛🥳#LSGvCSK #WhistlePodu 🦁💛 pic.twitter.com/j93g9U2StB
— Chennai Super Kings (@ChennaiIPL) April 14, 2025
You may also like
मेरठ में पत्नी ने प्रेमी संग मिलकर पति को उतारा मौत के घाट
राजद विधायक रीतलाल यादव ने जताई हत्या की आशंका, न्यायिक हिरासत में भेजे गए जेल
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने पूर्व प्रधानमंत्री स्व. चंद्रशेखर की जयंती पर किया नमन
IPL 2025: मुंबई और हैदराबाद के बीच आज होगी कांटे की टक्कर, रोहित शर्मा हो सकते हैं....
क्या वक्फ बोर्ड में अंतिम कील ठोंकेगा सुप्रीम कोर्ट...CJI संजीव खन्ना के इतने तीखे सवालों का इशारा किस ओर है