का दूसरा क्वालीफायर मैच आज अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में पंजाब किंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच खेला जाना है। इस मैच में लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल वापसी कर सकते हैं, जिन्होंने चोट के कारण पंजाब के पिछले कुछ मैच मिस किए। ऐसे में सभी की नजर युजी चहल पर होगी, क्योंकि वह इस टूर्नामेंट के एक कामयाब गेंदबाज हैं।
बता दें कि चहल को मेगा ऑक्शन में पंजाब किंग्स ने 18 करोड़ रुपये में खरीदा था। अब तक उनका प्रदर्शन मिलाजुला रहा है। उन्होंने 12 पारियों में 14 विकेट हासिल किए हैं। चहल ने अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन केकेआर के खिलाफ किया था, जहां पंजाब ने सिर्फ 111 रनों को डिफेंड किया था। इस मैच में चहल ने चार विकेट चटकाए थे। इसके अलावा उन्होंने सीएसके खिलाफ एक मैच में चार विकेट हासिल किए थे।
चोट के चलते महत्वपूर्ण मैचों से रहे बाहरउनके टीम में आने से पंजाब की गेंदबाजी मजबूत नजर आने लगेगी, जो पिछले कुछ मैचों में काफी साधारण दिखी। किंग्स की टीम अपने पहले आईपीएल फाइनल में पहुंचने से सिर्फ एक कदम दूर है और इस मुकाबले के लिए चहल एक्स फैक्टर साबित हो सकते हैं।
चहल के बाहर बैठने पर लगातार सवाल उठ रहे थे। शुरुआत में उनकी चोट मामूली बताई गई, लेकिन बाद में चोट गंभीर हो गई। इसके कारण उन्हें आरसीबी के खिलाफ क्वालीफायर-1 में भी बाहर बैठना पड़ा।
दूसरी तरफ, मुंबई इंडियंस टीम की बात करें, तो वह शानदार फॉर्म में है और एलिमिनेटर में गुजरात टाइटंस को हराकर आगामी मैच में आ रही है। रोहित शर्मा भी लय में दिख रहे हैं, जबकि बेयरस्टो के आने से उनकी ओपनिंग जबरदस्त लग रही है। मध्य क्रम में सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या जैसे धुरंधर बल्लेबाज हैं। वहीं तेज गेंदबाजी जसप्रीत बुमराह के अगुवाई में अच्छा प्रदर्शन कर रही है।
You may also like
शादी की पहली रात आई खामोशी… आंख खुली तो दूल्हा सुन्न रह गया, सामने जो था उसने उसकी रूह हिला दी…!
इस डिफेंस पीएसयू कंपनी का प्रॉफिट 154% बढ़ा, ब्रोकरेज ने कहा कंपनी की ऑर्डर बुक बेहद स्ट्रॉन्ग, दी खरीदने की सलाह
दक्षिण कोरिया की पूर्व प्रथम महिला किम कियोन ही गिरफ्तार, पति पहले से जेल में
4900 करोड़ रुपये का धमाका: भारत की पहली AI यूनिकॉर्न Fractal Analytics का आ रहा है IPO , जाने पूरी डिटेल
ट्रंप के बयान के बाद सोने में आई गिरावट, 13 अगस्त 2025 को जानें आपके शहर का ताज़ा रेट